14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटिहान के आसपास बढ़ीं आपराधिक घटनाएं

दिघवारा : दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव निवासी विनय कुमार सिंह के घर शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के आभूषण व नकद की राशि की चोरी में संलिप्त अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस को चोरी की गुत्थी सुलझाने में सफलता नहीं मिल पायी है. ऐसा नहीं […]

दिघवारा : दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव निवासी विनय कुमार सिंह के घर शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के आभूषण व नकद की राशि की चोरी में संलिप्त अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस को चोरी की गुत्थी सुलझाने में सफलता नहीं मिल पायी है. ऐसा नहीं है कि मटिहान गांव में चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं है. मगर किसी घर में रात में भीषण चोरी हो जाने के बाद लोग दहशत में है. रविवार की रात्रि भी गांव के अधिकतर घरों में लोग रतजगा करते नजर आये.
बता दें कि पूर्व में भी इस गांव के आस-पास लूट व हत्या जैसी अपराधी घटनाएं हुई हैं. मगर पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं रही. जिस कारण ग्रामीणों को आशंका है कि शनिवार की रात्रि एक घर में हुई चोरी की भीषण घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को लंबा वक्त लग सकता है.
केस स्टडी-01
गैस गोदाम से लूट का खुलासा नहीं : दिघवारा-मटिहान पथ के मध्य अवस्थित नीलम गैस गोदाम से अज्ञात अपराधियों ने 14 अप्रैल को हथियार के बल पर गोदाम कर्मी से एक लाख 90 हजार 580 रुपये लूट लिये थे. बाद में गोदाम कर्मी विनोद कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. मगर अब तक लूट में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो सकी.
केस स्टडी 02
भैरोपुर लूटकांड में खाली हाथ है पुलिस :दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के समीप बीते 12 दिसंबर की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने सड़क पर शीशम का पेड़ गिरा कर मानपुर-गड़खा पथ से गुजरनेवाले दर्जनों वाहनों पर सवार यात्रा ियों को लूट लिया था. लूट के शिकार हुए डेरनी थाना क्षेत्र बली टोला निवासी धर्मेद्र कुमार के बयान पर दरियापुर थाने में कांड संख्या 273/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई मगर मामले का अब तक उद्भेदन नहीं हो सका. लूट के मामले में कहां के अपराधियों की संलिप्तता थी इसका किसी को पता नहीं लग सका.
केस स्टडी 03
पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका भोला अमीन का हत्यारा :दिघवारा- मटिहान पथ पर बड़कापुल के समीप मटिहान निवासी भोला अमीन की हत्या किसने की इस बात का अब तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी.
दिघवारा बाजार से लौटने के क्रम में दो वर्ष पूर्व अज्ञात अपराधियों ने बड़का पुल के समीप भोला अमीन पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. दरियापुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी, मगर अब तक अमीन का हत्यारा पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
केस स्टडी 04
दिघवारा-मटिहान पथ के मध्य अवस्थित मधुकॉन बेस कैं प पर अज्ञात अपराधियों ने बमबारी की थी. इसके बाद पुलिस दहशत में आयी, मगर वर्षो बाद अब तक इस मामले का उद्भेदन नहीं हो सका. घटना के तात्कालिक सोनपुर एसडीपीओ लालबाबू यादव व थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सघन छापेमारी की थी मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
बेस कैंप के कर्मी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी अब भी फाइलों में दबी है. बाद में पुलिस ने उक्त घटना को असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखेबाजी करार दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें