महाराजगंज : महाराजगंज-मशरक नवनिर्मित रेल लाइन पर 2016 में ट्रेन दौड़ने लगेगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. ये बातें गोरखपुर रेल मंडल के जीएम राजीव मिश्र ने शुक्रवार को महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहीं. जीएम के साथ गोरखपुर के डीआरएम सतीश के कश्यप भी मौजूद थे.
अधिकारी द्वय ने टिकट काउंटर, रेल आरक्षण काउंटर व स्टेशन पर लगे चापाकल व यात्रियों की सुविधाओं की निरीक्षण के साथ जानकारी ली. कहा कि महाराजगंज-मशरक रेल लाइन निर्माण में मलमलिया के पास जमीन की कुछ समस्या सामने आयी है, अविलंब इसे बिहार सरकार से वार्ता कर दूर कर लिया जायेगा.
महाराजगंज स्टेशन के विकास के लिए दिये कई तोहफे : निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार को देख कर उनकी समस्या सुनी. जीएम, डीआरएम ने वीसेट लगा कर सेटेलाइट के माध्यम से आरक्षण काउंटर चलाने का आश्वासन दिया. जीएम ने कहा कि वीसेट एक महीने के अंदर काम करने लगेगा. एक माह बाद लिंक फेल होने की समस्या दूर हो जायेगी. जीएम ने स्टेशन पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. रेलवे 50 एकड़ जमीन के सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किग व्यवस्था, सौंदर्यीकरण आदि कराने का निर्देश दिया.
नवनिर्मित रेल लाइन का किया निरीक्षण : जीएम व डीआरएम ने चार मोटर ट्रॉली के साथ महाराजगंज से मशरक जानेवाली नवनिर्मित रेल लाइन के निरीक्षण के लिए धोबवलिया, खेढ़वा, मलमलिया की तरफ प्रस्थान किया. मौके पर रेल विभाग के चीफ इंजीनियर केएन वर्मा, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी एनएल वर्मा, उपमुख्य इंजीनियर आरपी यादव, कार्यपालक अभियंता एसके दूबे, सेक्शन इंजीनियर विपिन कुमार सिंह, महाराजगंज स्टेशन ठेकेदार कामख्या सिंह आदि उपस्थित थे.
महाराजगंज स्टेशन पर पहुंचे जीएम राजीव मिश्र व डीआरएम को सेक्शन इंजीनियर विपिन कुमार सिंह ने बुके देकर स्वागत किया. जीएम व डीआरएम की सुरक्षा में रेल पुलिस के अलावा बिहार सरकार के अधिकारी भी लगे हुए थे. सुरक्षा की कमान रेल विभाग के एसपी राजेश कुमार सिंह ने संभाल रखी थी.
पूर्व सीएम के नाम पर स्टेशन बनाने की लोगों ने की मांग : महाराजगंज. महाराजगंज-मशरक रेल लाइन में सरहरी स्टेशन का नाम महामाया प्रसाद स्टेशन रखने की मांग क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा लाइन निरीक्षण के दौरान जीएम से की गयी.यह मांग करने वालों में युवा राष्ट्रीय पार्टी के उपाध्यक्ष नागमणि सिंह, गणोश दत शाही, उमेश दत्त शाही, भोला सिंह, बिक्रांत सिंह, अर्जुन राय आदि कई दर्जन लोग शामिल हैं.