Advertisement
मोबाइल सीडीआर से खुल सकता है घटना का राज
सीवान : रविवार को हुसैनगंज के सरेया चटी पर सुमित को गोली मार देने के मामले में पुलिस जांच में जुटी है और विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. घटनास्थल से बरामद दो मोबाइल नंबरों का भी सीडीआर खंगाला जा रहा है. और पुलिस का मानना है कि इससे घटना के राज […]
सीवान : रविवार को हुसैनगंज के सरेया चटी पर सुमित को गोली मार देने के मामले में पुलिस जांच में जुटी है और विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. घटनास्थल से बरामद दो मोबाइल नंबरों का भी सीडीआर खंगाला जा रहा है. और पुलिस का मानना है कि इससे घटना के राज से परदा उठ सकता है.
युवक के मोबाइल पर आने जाने वाले फोन और घटना के दिन किन लोगों से बातचीत हुई और किस नंबर पर कितनी बार बात हुई इसको भी खंगाला जा रहा है.
साथ ही घटना के दिन उसके टावर लोकेशन से भी मामला सुलझाने में मदद मिल सकती है. वैसे पुलिस पीएमसीएच में इलाजरत सुमित के बयान या परिजनों के बयान के इंतजार में थी लेकिन रविवार को उसकी मौत के बाद पुलिस खाली हाथ रही. उसके परिजनों द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है.
वैसे इस मामले में प्रेम प्रसंग के मामले पर भी पुलिस जांच कर रही है. उसका मानना है कि यह घटना युवक के साथ बैठे उसके साथी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि वह उसका पूर्व परिचित और नजदीकी रहा है. पुलिस इस मामले में अभी कुछ कहने से बच रही है. पुलिस की जद में नगर के ही दो युवक हैं, जिनकी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस को शक है कि इनमें किसी की घटना में हाथ हो सकता है.
दूसरी ओर युवक के परिजनों का कहना है कि वह घर से यह कह कर निकला कि महादेवा में बन रहे मकान पर जा रहा है. वे इस बात को नहीं समझ पा रहे है कि बिना बताये हुसैनगंज की ओर कैसे चला गया.
सुमित पटना में रह कर इंटर की पढ़ाई करता था. ऐसे में पुलिस इस घटना के तार को वहां भी तलाश रही है. रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी निवासी सत्येंद्र शाही के 20 वर्षीय पुत्र सुमित शाही को बाइक सवार उसके साथी ने ही गोली मार दी थी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां वह इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.
एसपी विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. इसके लिए गठित विशेष टीम कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement