भगवानपुरहाट : थानाक्षेत्र के सारीपट्टी गांव में एक महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता ने मृतका के दो बेटों समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
उनका आरोप है कि महिला को जहर देकर मारा गया है. सारीपट्टी गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र शंकर सिंह की शादी 20 वर्ष पहले एकमा थाना क्षेत्र के बेदूपुर गांव निवासी बलदेव राय की पुत्री अनिता से हुई थी. गुरुवार को अनिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के पिता बलदेव को दी. सूचना पाकर पहुंचे बलदेव ने स्थानीय पुलिस को सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी. उनका आरोप है उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है. क्योंकि आये दिन ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे. जिसकी सूचना उसने कई बार दी थी.
पिता ने ससुर शंकर, सास, पति मनोज सिंह, पड़ोसी श्रीनाथ, योगेंद्र के अलावा मृतका के दो पुत्रों पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. इधर घटना के बाद से आरोपित फरार हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इस संबंध में भगवानपुर थानाप्रभारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और संदिग्ध परिस्थिति में हुए इस मौत के मामले की पुलिस जांच कर रही है.