Advertisement
कर्ज के पैसे नहीं दिये, तो कुरसी में बांध कर पीटा
दरौली : कर्ज के रूप में ली गयी राशि को वापस नहीं करने पर एक युवक को कुरसी में बांध कर पीटने का मामला प्रकाश आया है. इस संबंध में युवक की मां द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग का बताया जाता है. मिली जानकारी के […]
दरौली : कर्ज के रूप में ली गयी राशि को वापस नहीं करने पर एक युवक को कुरसी में बांध कर पीटने का मामला प्रकाश आया है. इस संबंध में युवक की मां द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग का बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी स्व गौरी शंकर की पत्नी सरोज कुंवर द्वारा गांव के अनिल राय से 10 हजार रुपये बतौर सूद पर कर्ज लिये गये थे. समय बीतने के साथ 10 हजार का सूद 65 हजार रुपये तक पहुंच गया, जिसकी मांग श्री राय द्वारा की गयी. कजर्दार द्वारा आना-कानी करने के बाद कजर्दाता मुसमात सरोज कुंवर के 22 वर्षीय पुत्र दिलीप बारी को उठा कर ले गये और कुरसी में बांध कर उसकी पिटाई शुरू कर दी.
थाने को दिये आवेदन में सरोज कुंवर ने कहा है कि सूचना मिलने पर जब मैं श्री राय के घर गयी, तो मेरे बेटे को कुरसी में बांध कर पीटा जा रहा था. इस घटना को मेरी बेटी ने भी देखा है. इस संबंध में कांड संख्या 119/15 के तहत अनिल, विपिन राय व सुरेंद्र राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. थानाध्यक्ष रवींद्र मोची ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement