21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाखून उखाड़े, रॉड से दागा

सीवान : जीबीनगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव की किशोरी सिम्मी (11) पीएमसीएच में मौत से जूझ रही है. यह हालत उसके अपने ही मौसेरे भाई व बहन ने की है. बहन का नाता निभा कर घर से बहला-फुसला कर दिल्ली ले गये तथा बंधक बना कर जबरन घर का काम कराते रहे. इसका प्रतिरोध […]

सीवान : जीबीनगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव की किशोरी सिम्मी (11) पीएमसीएच में मौत से जूझ रही है. यह हालत उसके अपने ही मौसेरे भाई व बहन ने की है. बहन का नाता निभा कर घर से बहला-फुसला कर दिल्ली ले गये तथा बंधक बना कर जबरन घर का काम कराते रहे.
इसका प्रतिरोध करने पर सिम्मी को जहां मारा-पीटा गया, वहीं रॉड को गरम कर बदन को जगह-जगह जला दिया. इससे भी इनकी पशुता शांत नहीं हुई. सिम्मी प्रताड़ना से चिल्लाती रही तथा उसके दोनों हाथों की अंगुलियों से नाखून भी उखाड़ डाले.
इसके बाद भी सिम्मी वहां बंद कमरे में पड़ी रही. सिम्मी की मौसी को वाकया की जानकारी हुई, तो अपने बच्चों की करतूत छुपाने के लिए दिल्ली से नगर थाने के नयी किला स्थित अपने घर लायी व यहीं कमरे में बंद रख कर नीम-हकीमों से इलाज कराती रही.
उधर, रिश्तेदारों व पड़ोसी से गुरुवार की रात सिम्मी की मां नगमा को जानकारी हुई. इसके बाद नगमा ने नगर थाने पहुंच कर अपनी बेटी के साथ पिछले कई महीनों से होते रहे अत्याचार से पुलिस को अवगत कराया. इस पर पुलिस ने मौके से सिम्मी को बरामद करते हुए अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
उधर, सदर अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में सिम्मी ने अपनी मौसेरी बहन नूरी खातून व भाई बाबा आलम द्वारा किये गये कृत्य को बताया. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फर्द बयान को जीबीनगर थाने को भेज दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें