10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्प समय में पंचायत प्रतिनिधियों का जीता विश्वास

सीवान : भाजपा नेता व एमएलसी उम्मीदवार टुन जी पांडेय ने मंगलवार को गोरेयाकोठी प्रखंड की कई पंचायतों का दौरा करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से उपचुनाव में दिये गये सहयोग को बरकरार रखने की अपील उन्होंने की. एक बार फिर आपके बीच आशीर्वाद के लिए आया हूं. […]

सीवान : भाजपा नेता व एमएलसी उम्मीदवार टुन जी पांडेय ने मंगलवार को गोरेयाकोठी प्रखंड की कई पंचायतों का दौरा करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से उपचुनाव में दिये गये सहयोग को बरकरार रखने की अपील उन्होंने की.

एक बार फिर आपके बीच आशीर्वाद के लिए आया हूं. श्री पांडे ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि जिले के बाहरी उम्मीदवारों को स्वीकार नहीं करेंगे. क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान श्री पांडे ने हरिहरपुर, सादिकपुर, जामो, शानीबसंतपुर, सैयदपुरा, बरहोगा, सतवार, गोरेयाकोठी, सरारी उत्तर, सरारी दक्षिण, महम्मदपुर, मुस्तफा बाद सहित अन्य पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान पार्टी नेता देवेश कांत सिंह, जिला मंत्री राहुल तिवारी, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री संजय पांडेय, चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, नगर पार्षद देवेंद्र गुप्त, राजीव रंजन पांडेय, प्रमोद दूबे, अंबरीश, मनोज गुप्ता, राजेंद्र कुमार उपस्थित थे.

वामपंथियों ने मांगा वोट का आशीर्वाद

महाराजगंज. एमएलसी चुनाव को लेकर अपनी नेता सोहिला गुप्ता के पक्ष में महाराजगंज में वामपंथियों ने टीम बना कर वोट का आशीर्वाद मांगा. महाराजगंज प्रखंड के तेवथा, बजरहियां, शिवदह, टेघड़ा, कसदेवरा, रिसौरा, पोखरा, हरकेशपुर,बंगरा आदि गांवों के दौरा बाद वामपंथियों ने शहर के विकास विद्यालय में बैठक की. बैठक में मुंशी सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रतिनिधि भी वाम विचारधारा का समर्थन करते हैं. बैठक में कॉमरेड रवींद्र सिंह, मुंशी सिंह,राजेंद्र दास, बच्चन सिंह, जनार्दन राम समेत अन्य शामिल थे.

पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान रखूंगा बरकरार

सीवान : एमएलसी चुनाव के मतदान की तिथि करीब आते हीं सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल ने हसनपुरा,सिसवन,महाराजगंज,दरौंदा प्रखंडों के दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की रक्षा व उनके क्षेत्र के चतुर्दिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम,विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव व जदयू नेता अजय सिंह ने भी पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सहयोग मांगा. मौके पर लीलावती गिरि,जाकिर हसन दिलावर, शिव पारस सिंह,भोला प्रसाद,राजेंद्र ठाकुर,अजय मांझी,अखिलेश सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें