14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैंड में वसूली के खिलाफ वाहन मालिकों ने की बैठक

चक्का जाम करने का लिया प्रस्तावमहाराजगंज. शहर के सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय में महाराजगंज से होकर गुजरनेवाली सवारी गाडि़यों के मालिकों की एक बैठक की गयी. अध्यक्षता वाहन संघ के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने की. उन्होंने कहा कि स्टैंड के नाम पर वाहन मालिकों से अवैध वसूली की जा रही है. श्री सिंह ने कहा […]

चक्का जाम करने का लिया प्रस्तावमहाराजगंज. शहर के सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय में महाराजगंज से होकर गुजरनेवाली सवारी गाडि़यों के मालिकों की एक बैठक की गयी. अध्यक्षता वाहन संघ के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने की. उन्होंने कहा कि स्टैंड के नाम पर वाहन मालिकों से अवैध वसूली की जा रही है. श्री सिंह ने कहा कि इसकी सूचना छपरा प्रमंडल के आयुक्त, जिला पदाधिकारी सीवान, पुलिस अधीक्षक सीवान, एसडीओ महाराजगंज, एएसपी महाराजगंज, थानाप्रभारी महाराजगंज को दी गयी है. आवेदन में कहा गया है, जिला पर्षद की जहां अपनी जमीन है, वहां वसूली जिला पर्षद करा सकता है. परंतु प्रत्येक मोड़-चौराहे पर वसूली करना अनुचित है. बैठक में वाहन मालिकों द्वारा चेतावनी का प्रस्ताव लाया गया कि अगर स्थानीय प्रशासन ने उनके द्वारा दिये गये आवेदन पर अविलंब ध्यान नहीं दिया, तो 30 जून को वाहन मालिक हड़ताल करेंगे. बैठक में अमरेंद्र उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, अशोक कुमार, ललन सिंह, राजेश सिंह, राजीव सिंह, मोहन सिंह आदि शामिल थे.क्या कहते हैं ठेकेदार स्टैंड ठेकेदार अरविंद कुमार का कहना था कि जिस वाहन मालिक को जिला पर्षद के परिसर में वाहन लगाना है, वे अपना वाहन लगा सकते हैं. जाम से बचाव के लिए शहर के बाहर वाहनों से वसूली की जाती है. वाहन मालिक ही अपने वाहन को जिला पर्षद के प्रांगण में नहीं लगाते हैं, जिसका अधिकारियों ने आदेश दिया है. केवल महाराजगंज में ही शहर के बाहर वाहन वसूली नहीं की जाती है. सीवान, छपरा व गोपालगंज में भी शहर के बाहर ही वसूली की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें