17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज थाने में बिचौलियों का बोलबाला

पारदर्शिता पर उठ रहे सवालमहाराजगंज. न्यायालयों पर बोझ कम हो, इसके लिए कोर्ट व सरकार दोनों निचले स्तर पर पंचायतों को सशक्त कर रही है. वहीं क्षेत्रों में लोक अदालत लगा कर मामले का निबटारा भी किया जा रहा है. बावजूद इसके गरीब-गुरबा भोले-भाले लोग बिचौलियों के चक्कर में फंस रहे हैं. महाराजगंज थाने पर […]

पारदर्शिता पर उठ रहे सवालमहाराजगंज. न्यायालयों पर बोझ कम हो, इसके लिए कोर्ट व सरकार दोनों निचले स्तर पर पंचायतों को सशक्त कर रही है. वहीं क्षेत्रों में लोक अदालत लगा कर मामले का निबटारा भी किया जा रहा है. बावजूद इसके गरीब-गुरबा भोले-भाले लोग बिचौलियों के चक्कर में फंस रहे हैं. महाराजगंज थाने पर बिचौलियों बोल-बाला बढ़ गया है. मामला है थाना क्षेत्र के पोखरा गांव का, जहां दो महादलित परिवार के सगे भाई रामेश्वर राम व लालू यादव के बीच 26 जून को मारपीट हो गयी. गांव के सरपंच सहित गण्यमान्य लोग मामले को निबटाने के प्रयास में थे और दोनों पक्ष राजी भी थे, लेकिन बिचौलियों ने थाने में 28 जून को प्राथमिकी संख्या 143/15 व 145/15 दर्ज करा दी. केस दर्ज होने की सूचना पर सरपंच व गांव के लोग दंग रह गये. दिलचस्प की बात यह है कि भाई-भाई के झगड़े में बिचौलियों के इसारे पर गांव के अन्य लोगों को केस में फंसाया गया है. क्या कहते हैं अधिकारीमहाराजगंज थाने के प्रभारी सह इंस्पेक्टर मेराज अहमद का कहना था कि मैंने हाल ही में प्रभार लिया है. जिस दिन कांड संख्या 143/015 व 145/015 दर्ज हुई, मैं महाराजगंज से बाहर था. आने पर सूचना प्राप्त हुई. कुछ लोगों के वर्चस्व में मामला दर्ज कराया गया है. बावजूद मामले पर मेरी कड़ी नजर है. लोग सीधे मेरे पास आकर अपनी दु:ख-पीड़ा सुना सकते हैं. कार्रवाई होगी.मेराज हुसैन, थानाप्रभारी सह इंस्पेक्टर, महाराजगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें