Advertisement
जदयू नेता संतोष ने की थी दल्लु बांसफोर की हत्या
सीवान : दल्लु हत्याकांड में जदयू नेता संतोष बांसफोर की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटना क्रम का खुलासा हो चुका है. पुलिस के खुलासे के मुताबिक संतोष बांसफोर ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर पिस्टल से गोली मार कर दल्लु की हत्या कर दी थी. सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर गांव के […]
सीवान : दल्लु हत्याकांड में जदयू नेता संतोष बांसफोर की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटना क्रम का खुलासा हो चुका है. पुलिस के खुलासे के मुताबिक संतोष बांसफोर ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर पिस्टल से गोली मार कर दल्लु की हत्या कर दी थी.
सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर गांव के समीप सूअर कारोबारी दल्लु बांसफोर की 14 मई को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी,जिसमें नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर निवासी दल्लु की पत्नी गुड्डी देवी ने अपने मोहल्ले के जितेंद्र सोनी उर्फ जरलहवा व मोती चंद रावत को आरोपित किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद पूरी घटना से परदा उठ गया.
30 मई को दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ में फतेहपुर मोहल्ले के निवासी व जदयू नेता संतोष बांसफोर का नाम सामने आया. दोनों आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दल्लु के साथ मिल कर हम लोग सूअर का कारोबार करते थे.
कारोबार में लेन-देन की जिम्मेवारी दल्लु की थी. बाद के दिनों में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हो गया. बताते हैं कि संतोष बांसफोर के एक लाख,जरलहवा के 15 हजार व मोतीचंद के 10 हजार रुपये दल्लु पर बकाया थे. दल्लु से रकम मांगने तथा उसके आनाकानी करने से विवाद बढ़ता चला गया. ऐसे में बाद में तीनों ने मिल कर दल्लु को सबक सिखाने की योजना बनायी. घटना के दिन संतोष बांसफोर के दरवाजे पर पहले रकम को लेकर पंचायत हुई. यहां मामला न सुलझने पर संतोष ने अंजाम भुगतने का चेतावनी दी.
इस पर दल्लु दो माह में रुपये देने की बात कह कर वहां से चल दिया,लेकिन संतोष व उसके साथी तत्काल हिसाब करने पर जोर देते रहे. पर वहां से दल्लु तरवारा की तरफ निकल पड़ा. इस बीच पीछे से संतोष, जरलहवा व मोतीचंद बाइक से माहपुर गांव के समीप पहुंचे तथा ओवर टेक कर दल्लु की बाइक रोक दी. पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से नोक-झोंक हुई.
इस दौरान संतोष ने पिस्टल निकाल कर दल्लु की कनपटी में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस मामले में थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस को जल्द ही कामयाबी मिल गयी. कारोबार के विवाद में घटना हुई थी. आरोपितों को सजा दिलाने की पुलिस हर संभव कोशिश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement