फोटो-09-यशब बेनजीर 10-आफताब अहमद 11-आफताब आलम 12-इमाम हुसैनसंवाददाता, सीवानरमजान माह में रोजेदारों की इबादत से माहौल गुलजार हो रहा है.गांव से लेकर शहर की गलियां अजान से गूंज रही हैं. इसमें नन्हे रोजेदारों की हिस्सेदारी अल्ला के प्रति उनकी निष्ठा को बयां कर रही है.शहर के कागजी मोहल्ला की सात वर्षीया यशब बेनजीर कक्षा दो की छात्रा है,जो मोहल्ले की गुड्स सेफर्ड स्कूल मंे पढ़ती है. पिछले दो वर्ष से रमजान माह में रोजा रखती है.बाल मन अल्लाह की इबादत करने से मिलने वाले लाभ से वाकिफ है. पिता शमसीर हैदर कारोबारी हैं. यशब अपनी दो बहनों व एक भाई में से एक है.उसके धार्मिक रुझान परिवार के सदस्यों को कई वर्ष पूर्व से ही दिखने लगा. यशब कहती है कि क्लास के मित्र सान्या,रानिया को देख रोजा रखने की प्रेरणा हुई. कागजी मोहल्ला के ही अब्दुल मन्नान का 12 वर्षीय पुत्र आफताब अहमद पिछले पांच वर्ष से रोजा रखता है.आसी नगर के गुलाब हुसैन छोटे का बेटा आफताब आलम मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल नवलपुर में कक्षा छह का छात्र है.आफताब कहता है कि रोजा रखने तथा रमजान माह में दान करने से बरकत हासिल होती है. इस माह में गरीबों को दान देना महत्वपूर्ण है.इसी मोहल्ले का नन्हा रोजेदार इमाम हुसैन पिछले सात वर्ष से रोजा रख रहा है. कारोबारी पिता नबी अहमद कहते हैं कि धार्मिक क्रिया कलापों में इसकी हमेशा दिलचस्पी रहती है. रोजा रखते हुए हर दिन स्कूल जाना नहीं भूलता है. ऐसे में कई नन्हे रोजेदार रमजान माह में रोजा पर रह कर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
नन्हे रोजेदार कर रहे अल्लाह की इबादत
फोटो-09-यशब बेनजीर 10-आफताब अहमद 11-आफताब आलम 12-इमाम हुसैनसंवाददाता, सीवानरमजान माह में रोजेदारों की इबादत से माहौल गुलजार हो रहा है.गांव से लेकर शहर की गलियां अजान से गूंज रही हैं. इसमें नन्हे रोजेदारों की हिस्सेदारी अल्ला के प्रति उनकी निष्ठा को बयां कर रही है.शहर के कागजी मोहल्ला की सात वर्षीया यशब बेनजीर कक्षा दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement