डीबीटीएल से नहीं जुड़ पाये उपभोक्ता भर दें फॉर्मजिले में कुल गैस उपभोक्ताओं की संख्या 2.25 लाख के करीबगैस एजेंसियों की संख्या है 33 दो लाख उपभोक्ताओं का डीबीटीएल हो चुका हैउपभोक्ताओं ने कहा, नहीं मिल रहा डीबीटीएल का लाभ खाते में नहीं आ रही सब्सिडी की राशिबैंक से लेकर एजेंसी तक का लगा रहे चक्करसंवाददाता, सीवानरसोई गैस सब्सिडी की धनराशि उपभोक्ताओं के खाते में सीधे जमा कराने की डीबीटीएल योजना के अनुपालन मेंं गड़बडि़यां दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के हजारों उपभोक्ता डीबीटीएल प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी अपने खाते में धनराशि न जमा होने की शिकायत को लेकर बैक प्रबंधक से लेकर एजेंसी संचालकांे तक का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इधर, जो उपभोक्ता इस योजना से नहीं जुड़ सके हैं, उनके लिए 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. जिले में कुल गैस उपभोक्ताओं की संख्या 2.25 लाख के करीब हैं, जबकि गैस एजेंसियों की संख्या 33 है. 2.25 लाख उपभोक्ताओं में से दो लाख उपभोक्ताओं का डीबीटीएल हो चुका है. वहीं जो उपभोक्ता डीबीटीएल योजना से नहीं जुड़ पाये हैं, उनके लिए 30 जून तक का अंतिम समय निर्धारित किया गया है. इधर, दूसरी ओर जो उपभोक्ता डीबीटीएल से जुड़ गये हैं, उन्हें भी सही रूप से उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि डीबीटीएल से जुड़ने के बाद सब्सिडी की राशि उनके खाते में नहीं पहुंच पा रही है. इधर, इन उपभोक्ताओं के हित का न तो गैस एजेंसी ध्यान रख रही हैं और न ही बैंक सुध ले रहा है. इस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
उपभोक्ताओं के लिए 30 तक अंतिम समय
डीबीटीएल से नहीं जुड़ पाये उपभोक्ता भर दें फॉर्मजिले में कुल गैस उपभोक्ताओं की संख्या 2.25 लाख के करीबगैस एजेंसियों की संख्या है 33 दो लाख उपभोक्ताओं का डीबीटीएल हो चुका हैउपभोक्ताओं ने कहा, नहीं मिल रहा डीबीटीएल का लाभ खाते में नहीं आ रही सब्सिडी की राशिबैंक से लेकर एजेंसी तक का लगा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement