17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय को सस्ता व सुलभ बनाने का नाम है ग्राम कचहरी

फोटो: 01- सरपंच को न्याय पगड़ी पहनाते कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरेंद्र दूबे. पंचायत स्तर से न्याय मिलने से जनता अनावश्यक खर्च से बच सकती हैबड़हरिया . प्रखंड की पकड़ी पंचायत के पकड़ी गांव में गत दिन न्याय पगड़ी समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विश्व नाथ साह ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि […]

फोटो: 01- सरपंच को न्याय पगड़ी पहनाते कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरेंद्र दूबे. पंचायत स्तर से न्याय मिलने से जनता अनावश्यक खर्च से बच सकती हैबड़हरिया . प्रखंड की पकड़ी पंचायत के पकड़ी गांव में गत दिन न्याय पगड़ी समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विश्व नाथ साह ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरेंद्र दूबे ने सरपंच सुरेंद्र साह को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. बतौर मुख्य अतिथि श्री दूबे ने कहा कि गांव के आपसी मामले थाना व कोर्ट तक नहीं जा सकें, इसी को ध्यान में रख कर ग्राम कचहरी की स्थापना की गयी है. उन्होंने पकड़ी ग्राम कचहरी को एक कंप्यूटर व अन्य मदद देने की घोषणा करते हुए कहा कि पंचायत स्तर से न्याय मिलने से जनता अनावश्यक खर्च से बच सकती है. उन्होंने ग्राम कचहरी को और शक्तियां प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि विधान परिषद के चुनाव में इन्हें वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए. मुखिया मुन्ना पॉल ने कहा कि न्याय पगड़ी पहनने के बाद सरपंच का दायित्व बढ़ जाता है. सभा को लकड़ी के सरपंच मो मुख्तार, रामाशीष पांडे, अब्दुल कादिर शंख, अब्दुल्लाह, उपेंद्र सिंह, नसरूल्लाह आदि ने भी स्ंाबोधित किया. मौके पर थानाध्यक्ष एलएन महतो, एसआइ अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह, आनंद सिंह, लाल बाबू साह,रामचंद्र प्रसाद, न्याय सचिव रूबी कुमार, अभय पॉल, कौशल साह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें