हुसैनगंज : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बली गांव निवासी व झारखंड के गुमला जिले के भरनु थाने में तैनात एसआइ विजय प्रताप सिंह की मृत्यु मंगलवार की देर रात्रि हो गयी.
बताते है कि मंगलवार की शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद थाने के कर्मियों द्वारा पास के अस्पताल में उन्हें भरती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ती गयी, इसके बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भरती कराया गया.
उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए थाने के अधिकारियों ने इसकी सूचना उनके परिवार वालों को दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य मंगलवार की शाम रांची के लिए रवाना हो गये. लेकिन परिवारवालों के पहुंचने के पहले ही उनका देर रात्रि निधन हो गया. बुधवार को स्व. सिंह के परिजन रांची पहुंचे, जिसके बाद उनका शव गुरुवार को उनके पैतृक गांव बली लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.