Advertisement
योग शिविर में 860 कैडेट्स करेंगे शिरकत
सीवान : विश्व योग दिवस के अवसर पर रविवार को डीएवी पीजी कॉलेज में सीवान व गोपालगंज के 860 एनसीसी कैडेट्स अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इस मौके पर सदर प्रखंड, मैरवा, गुठनी तथा गोपालगंज, हथुआ व मीरगंज के विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित होंगे. डीएवी महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन केपी गोस्वामी […]
सीवान : विश्व योग दिवस के अवसर पर रविवार को डीएवी पीजी कॉलेज में सीवान व गोपालगंज के 860 एनसीसी कैडेट्स अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इस मौके पर सदर प्रखंड, मैरवा, गुठनी तथा गोपालगंज, हथुआ व मीरगंज के विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित होंगे.
डीएवी महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन केपी गोस्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर योग के लिए एनसीसी कैडेट्स को शामिल किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 07 बजे से 7:35 बजे तक आयोजित होगा.
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह करेंगे. इस मौके पर मेजर नीतेश कुमार सिंह तथा नगर पर्षद के अध्यक्ष बब्लू चौहान उपस्थित रहेंगे. वहीं, नौतन प्रखंड के मध्य विद्यालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. योगाचार्य डॉ ओम शंकर उपस्थित लोगों को योग सिखायेंगे. दूसरी तरफ, शनिवार को नगर के शास्त्री नगर स्थित जेपीइएच मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में एक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी की गयी.
संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने की, जिसमें इलेक्ट्रो होमियो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि इस आधुनिक युग में जीने के लिए योग अति आवश्यक है. यदि जीवन में योग साधना को जोड़ा जाये, तो कई बीमारियों से निजात मिल सकती है. साथ ही निर्णय लिया गया कि नगर के दहा नदी स्थित राम जानकी मानस मंदिर के धर्मशाला के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर योग का कार्य क्रम होगा. इस मौके पर डॉ जीएस सत्संगी, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, विनोद कुमार, आशिष कुमार, केदार नाथ सिंह उपस्थित रहे.
वीएम उच्च विद्यालय व एमएसवीम विजय हाता में लगेगा योग शिविर
सीवान : अतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की तरफ से शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया है .कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने बताया कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है. इस मौके पर योग विभाग के प्रमुख योगाचार्य अखिलेश्वर तिवारी के मार्ग दर्शन में विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया जायेगा.
कार्यक्रम का आयोजन प्रात: पांच बजे से 6:30 बजे तक होगा. दूसरी ओर, शहर के महाविरी सरस्वती विद्या मंदिर विद्या मंदिर विजय हाता में भी सुबह सात से आठ बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement