दरौंदा : प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों में वर्ग आठ के छात्रों को टीसी लेकर नौंवीं में नामांकन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के वर्ग आठवीं के कुल छात्र को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 4450 टीसी की मांग की थी. लेकिन, शिक्षा विभाग द्वारा मात्र 3050 टीसी ही उपलब्ध कराये गये. पूरे प्रखंड में 1400 छात्रों को टीसी लेने में परेशानी हो रही है.
प्रियंका कुमारी, दीपा कुमारी, वंदना कुमारी, गुड़िया कुमारी, निक्की कुमारी, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि छात्र-छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में कम टीसी होने के चलते शिक्षक टीसी देने में आनाकानी करते हैं. विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि सभी विद्यालय में टीसी की समस्या है. अधिकतर छात्रों को टीसी दे दिया गया है.