Advertisement
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन
महाराजगंज : हत्या के आरोपितों द्वारा मृतक के परिजनों को धमकी देने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने थाने पर जाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि थाना क्षेत्र के तेवथा निवासी हीरालाल महतो की हत्या कर शव को सिहौता शिव मंदिर के पोखरा में फेंक दिया गया था. पुलिस […]
महाराजगंज : हत्या के आरोपितों द्वारा मृतक के परिजनों को धमकी देने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने थाने पर जाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि थाना क्षेत्र के तेवथा निवासी हीरालाल महतो की हत्या कर शव को सिहौता शिव मंदिर के पोखरा में फेंक दिया गया था.
पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था. मृतक के परिजनों द्वारा शव का अंतिम दाह संस्कार कर घर लौटने पर आरोपितों द्वारा मृतक के घर पहुंच कर धमकी दी गयी. जिससे गांव के लोग आक्रोशित होकर आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी मांग के साथ महाराजगंज थाना पहुंच गये.थाने पर प्रदर्शन की खबर महाराजगंज के एएसपी को लगी. थाना के ग्रामीण इंस्पेक्टर नंदु शर्मा से लोगों के विचार जानने व मामले का समाधान करने का
निर्देश दिया.
ग्रामीण इंस्पेक्टर श्री शर्मा, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मेराज हुसैन, सब इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत, एसआइ आरपी यादव को साथ में लेकर आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया गया. हत्या में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. पुलिस द्वारा आश्वस्त किया गया कि हत्या में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी तय है.
एएसपी ने कहा
ग्रामीण सब्र बनाये रखें, घटना की जांच चल रही है. हत्या में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जायेगा. घटना की मॉनीटरिंग खुद मेरे द्वारा की जा रही है.
अवकाश कुमार, एएसपी, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement