17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहराने लगा भलुआ पोखरा का विवाद

गांव में व्याप्त है तनाव, प्रशासन नहीं दिख रहा गंभीर गुठनी . थाना क्षेत्र की जतौर पंचायत स्थित भलुआ गांव के पोखरे का विवाद कम नहीं हो रहा है, वहीं प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. हालांकि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय का कहना है कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. स्थिति […]

गांव में व्याप्त है तनाव, प्रशासन नहीं दिख रहा गंभीर गुठनी . थाना क्षेत्र की जतौर पंचायत स्थित भलुआ गांव के पोखरे का विवाद कम नहीं हो रहा है, वहीं प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. हालांकि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय का कहना है कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. स्थिति सामान्य है. जो लोग उपद्रव या गलत करने का प्रयास करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. विवाद के संबंध में भलुआ गांव निवासी राकेश पाठक ने थाने में जो आवेदन दिया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि मेरा पैतृक पोखरा, जो खाता संख्या 169 सर्वे 896, 897 में अवस्थित है, उसे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास करते हुए मछली मारने से रोका जा रहा है. पोखरे में लाखों की मछलियां बेकार व नष्ट होने के कगार पर पहुंच गयी हैं. उन्होंने सीओ को भी आवेदन देकर अवैध अतिक्रमण हटवाने की बात कही है. जमीन मालिक राकेश पाठक ने पुन: 15 जून को आवेदन देकर कहा कि उन लोगों द्वारा हथियार के बल पर मेरे भूमि पर पलानी डाली गयी तथा धमकी दी गयी. भूमि विवादित नहीं है. मेरी पैतृक है. प्रशासन ने भी सही ठहराया है, लेकिन अवैध कब्जे को पुलिस अब तक हटा नहीं सकी है. वहीं पुलिस पोखरे से संबंधित कांड संख्या 99/15, जो अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज किया गया है, के आरोपितों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. भलुआ पोखरा का विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें