फोटो- 10-एनसीसी के चयनित छात्र छात्राएं. 33 छात्र व 17 छात्राएं हुए चयनितगुठनी . लोक मान्य तिलक उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के छात्रों में से 50 एनसीसी छात्र-छात्राओं के चयन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई. चयन के लिए सातवीं बिहार बटालियन छपरा के हवलदार मनोज कुमार तथा एचआरएनओ मैरवा रमेश चंद्र प्रभात को चयन पदाधिकारी बनाया गया है. यह चयन सत्र 2015 के लिए किया गया. एनसीसी में 2014 में पहली बार लड़कियों का चयन हुआ था. इस बार चयनित छात्राओं में प्रिया कुमारी, आकृति कुमारी, गुडि़या कुमारी, निधि कुमारी, नेजा राजभर, अमृता कुमारी आदि ने बताया कि हमलोगों में भी एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने की प्रबल इच्छा है. शुक्रवार को एनसीसी के स्थानीय पदाधिकारी संतोष कुमार ने 33 छात्र तथा 17 छात्राओं का चयन किया गया. चयन के लिए आयोजित प्रक्रिया में विद्यालय के लगभग चार सौ छात्र व सौ छात्राएं शामिल हुए. इस प्रक्रिया में दौड़, बीम, हाइ एवं लॉग जंप व शारीरिक परीक्षण में भाग लेना पड़ा. वहीं चयनित छात्रों में शत्रुघ्न, मो हुसैन, पुष्कर, पंकज कुशवाहा, शैलेश पासवान, विट्टू कुशवाहा, अनिकेश पासवान सहित अन्य शामिल हैं. इस मौके पर प्रधानाध्यापक महंत प्रसाद भी मौजूद थे. एनसीसी पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री के आह्वान पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के लिए इन चयनित छात्र-छात्राओं को तैयार किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
एनसीसी कैडेट्स का हुआ चयन
फोटो- 10-एनसीसी के चयनित छात्र छात्राएं. 33 छात्र व 17 छात्राएं हुए चयनितगुठनी . लोक मान्य तिलक उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के छात्रों में से 50 एनसीसी छात्र-छात्राओं के चयन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई. चयन के लिए सातवीं बिहार बटालियन छपरा के हवलदार मनोज कुमार तथा एचआरएनओ मैरवा रमेश चंद्र प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement