17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक आदमी घायल हो गया. उसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायल श्रीनिवास पासवान के आवेदन पर उनके भाई जनक पासवान सहित दो को नामजद किया गया है. गर्मी से परेशान आदमी से जानवर तक / सिर्फ कैप्सन लगाना हैफोटो- […]

रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक आदमी घायल हो गया. उसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायल श्रीनिवास पासवान के आवेदन पर उनके भाई जनक पासवान सहित दो को नामजद किया गया है. गर्मी से परेशान आदमी से जानवर तक / सिर्फ कैप्सन लगाना हैफोटो- 07 चापा कल पर प्यास बुझाते बंदर दरौली(सीवान). प्रखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गर्मी से बुरा हाल है.आदमी से लेकर जानवर व जीव जंतु तक परेशान हैं.दोपहर में जंहा पारा 45 से 44 तक चढ रहा है वहीं आदमी सहित जनवार भी पानी लिये भटकते दिख रहे हैं.यंहा तक कि आस पास के छोटे बडे तालाब पोखरे भी सुख जाने से जानवरो को काफी दिक्क्तें हो रही हैं. सुबह कुछ समय तक बादल घिरने लोगो में कुछ उम्मीद जगी पर फिर धूप तेज हो जाने से खासकर किसानो के उम्मीदो पर पानी फिर गया.10 बजे के बाद पानी के लिये चापाकल के पास बंदरो का झंुड देख गया. ऐसे कई नजारे अन्य जानवरो का भी हर जगह देख जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें