फोटो: 08- खरीफ महोत्सव का उद्घाटन करते प्रमुख चंद्रिका यादव व अन्य.दरौली . प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चंदिका यादव, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ संजीव कुमार सिन्हा व उपप्रमुख अनिल ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ इस दौरान जिला मुख्यालय से आये आत्मा के उपनिदेशक केके चौधरी ने किसानों को श्री विधि, जीरो टीलेज व हाइब्रिड तकनीकी से तैयार बीजों का उपयोग करने की जानकारी दी और कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती कर उन्नत फसल उपजायंे़ इससे कम लागत में अनाज की उपज भी अच्छी होगी व आमदनी भी बढे़गी़ वहीं श्री चौधरी ने बताया कि श्री विधि से खेती करने के मामले में पूरे हिंदुस्तान में बिहार पहले स्थान पर है. भारतीय जन मंच के सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि अधिकारी कार्यक्रम में भाषण देकर चले जाते हैं़ उन्हें खेत में जाकर असलियत पता लगाना चाहिए. उनके नेतृत्व में किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति योजना में हुई धांधली के बारे में आवाज उठायी़ मौके पर पौधा संरक्षण विभाग के विनोद कुमार शाही, बीएओ रामअवध राम, मुकेश मिश्रा, कृष्णमोहन मिश्रा, मृगेंद्र मिश्रा, अनिल सिंह, राधारमण राय, बीरेंद्र सिंह, अवधेश मिश्रा, हीरा भगत, शिवसागर राम, तारकेश्वर सिंह, जेता वर्मा, मनोज दूबे, विनोद कुमार, गुड्डू राय सहित सैकड़ांे किसान मौजूद थे़
BREAKING NEWS
खरीफ महात्सव में दिये गये उन्नत खेती के गुर
फोटो: 08- खरीफ महोत्सव का उद्घाटन करते प्रमुख चंद्रिका यादव व अन्य.दरौली . प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चंदिका यादव, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ संजीव कुमार सिन्हा व उपप्रमुख अनिल ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ इस दौरान जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement