फोटो- 01- मानक के अनुसार नहीं हो रही ढलाई को दिखाते लोग. मानक के अनुसार नहीं बन रही थी मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजनामैरवा . प्रखंड की बड़गांव पंचायत में मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को कार्य रोक दिया व ठेकेदार सहित इंजीनियर को बुलाने की मांग की़ हालांकि पहले ध्यान नहीं दिये जाने से 50 मीटर काम हो भी चुका है़ घटिया तरीके से बन रही ऐसे सड़कों के लिए लोगों ने अफसरों को जिम्मेवार माना़ सड़क बड़गांव ढाले से आइटीआइ कॉलेज तक लगभग तीन सौ मीटर बनना है, जिसमें सीमेंट की ढलाई करनी है़ इसमें 14 लाख 98 हजार की दो योजनाएं हैं़ ठेकेदार रमेश कुमार से पहले इस सड़क बनने के दौरान लोगों ने पूछताछ की, तो बताया कि आइटीआइ कालेज जाने के लिए वे स्वयं बनवा रहे हैं, जबकि सड़क सांसद मद से बन रही है और वह आठ इंच की मोटाई की जगह मात्र तीन इंच ही ढाली जा रही थी. इस कारन कार्य को रोकते हुए ग्रामीण योगेंद्र यादव, कमलेश सिंह कुशवाहा, रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य ने बताया कि सड़क की ढलाई कम होने के कारण महीने भर भी नहीं चल पायेगी. निर्माण कार्य रोके जाने के बाद ठेकेदार ने सड़क आठ इंच मोटी बनानी शुरू की, इसके बाद लोग शांत हुए.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका
फोटो- 01- मानक के अनुसार नहीं हो रही ढलाई को दिखाते लोग. मानक के अनुसार नहीं बन रही थी मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजनामैरवा . प्रखंड की बड़गांव पंचायत में मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को कार्य रोक दिया व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement