13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 बीघा भूमि को लेकर दो गुटों में मारपीट

फोटो- 07- मारपीट में घायल लोग नौतन . थाना क्षेत्र की नौतन पंचायत के बलुआड़ गांव स्थित कबीर पंथी मठ की 52 बीघा भूमि को लेकर विवाद एक साल से अधिक समय से चला आ रहा है. एक पक्ष के रामचंद्र पाठक , रामजी सिंह, रामाशंकर भगत, विनोद राय आदि अपने को धार्मिक न्यास छोड़ […]

फोटो- 07- मारपीट में घायल लोग नौतन . थाना क्षेत्र की नौतन पंचायत के बलुआड़ गांव स्थित कबीर पंथी मठ की 52 बीघा भूमि को लेकर विवाद एक साल से अधिक समय से चला आ रहा है. एक पक्ष के रामचंद्र पाठक , रामजी सिंह, रामाशंकर भगत, विनोद राय आदि अपने को धार्मिक न्यास छोड़ कर कबीर पंथी मठ की सदस्यता का दावा करते हुए मठ की भूमि को अपने हक में रखना चाहते हैं. वहीं दूसरे पक्ष के वीर बहादुर भगत इस मठ की भूमि पर यह कर कर अधिकार जमा रहे हैं कि मठ के महंत हमारे पूर्वज रहते आ रहे हैं. इसलिए इस संपत्ति पर मेरा अधिकार है. इसको लेकर पिछले साल भी खून-खराबा होते-होते बच गया था तथा इसको लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों गुट के 40 लोगों पर 107 की कार्रवाई एवं भूमि पर 144 के अंतर्गत कार्रवाई कर जब्त कर कर लिया. परंतु एक पक्ष ने धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के आलोक में दावा कर भंडारा कराना चाहते थे, जो विवाद का कारण था. बॉक्स एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पीटा बलुआड़ मठ पर हुई मारपीट में घायल लोगों को पुलिस थाने गाड़ी से ला रही थी. तभी दूसरे पक्ष के शिवनाथ भगत, अरविंद भगत ने थाने से नौतन पीएचसी इलाज कराने जा रहे रामाशंकर भगत के गुट के आदमी को जम कर पुलिस के सामने गाड़ी से उतार कर मारपीट कर घायल कर दिया. किसी तरह भाग कर उसने जान बचायी. पुलिस इस मारपीट को नहीं रोक पायी. वहीं इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें