14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विकास में राज्य सरकार ही बन रही है बाधक : सीग्रीवाल

सीवान : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने पर महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को शहर के ललन कॉम्प्लेक्स में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में विकास करना चाहती है, लेकिन चाह कर भी वह बिहार में विकास नहीं कर पा रही […]

सीवान : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने पर महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को शहर के ललन कॉम्प्लेक्स में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में विकास करना चाहती है, लेकिन चाह कर भी वह बिहार में विकास नहीं कर पा रही है.
वर्तमान राज्य सरकार बिहार के विकास में बाधा बन कर खड़ी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज देकर विकास करने का प्रयास किया, लेकिन उस पैकेज का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में जनता के हित के काम नहीं हो रहे हैं.
वर्तमान राज्य सरकार सिर्फ नरेंद्र मोदी का नाम लेकर बचना चाहती है. विगत दो सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या किया, इसका जवाब विधान सभा चुनाव में जनता को देना होगा. बीजेपी से गंठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार ने राज्य में सिर्फ जंगल राज्य को पुन: स्थापित करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि मुंगेर व दीघा रेल पुल राज्य सरकार की कमी के कारण समय से चालू नहीं हो पाया. केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेई द्वारा शिलान्यास किये इस रेल पुल को अगले माह चालू करने की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह दोनों पुलों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व की केंद्र सरकार घोटालेबाजों की सरकार थी.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने मजबूत और जनहित की सरकार चला कर विदेशों में देश का नाम ऊंचा किया. पड़ोसियों से अच्छे संबंध हमने बना कर सार्क देशों में हमलोगों ने अपनी अलग पहचान बनायी. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप आने के मात्र तीन घंटों में सरकारी सहायता उपलब्ध करा कर नेक काम किया.
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, आशा पाठक, रामायण मांझी, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, विक्रम कुंवर, रामाकांत पाठक, संजय पांडेय, राहुल तिवारी, राजीव कुमार सिंह बिट्टु, अभिषेक कुमार सिंह, मुजफ्फर इमाम, अवधेश कुशवाहा, चंद्रमा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें