Advertisement
चोरी की बाइक, कट्टा व दो कारतूस पुलिस ने किये बरामद
सीवान : सीवान पुलिस को शनिवार की शाम में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बड़हरिया थाने के लउआन गांव के काली मंदिर के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को पकड़ लिया. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोलियां तथा एक चोरी की बाइक बरामद की है. […]
सीवान : सीवान पुलिस को शनिवार की शाम में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बड़हरिया थाने के लउआन गांव के काली मंदिर के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को पकड़ लिया.
इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोलियां तथा एक चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़े गये अपराधियों में सराय ओपी थाने के पांच गांव का रियाजुद्दीन मिया, जुनैद उर्फ छोटे मस्तान तथा एमएच नगर थाने के कबीलपुरा गांव का निर्भय कुमार शामिल है.
एएसपी ने बताया कि जुनैद उर्फ मस्तान चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर हुए हमले में शामिल था. कुछ दिन पूर्व उस मामले में पकड़े गये एक अन्य अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान मस्तान के बयान से मिल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मस्तान के बताये स्थान पर छापेमारी कर जख्मी राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि अपराधी का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पुलिस ने पूछताछ की है.उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों पर लूट,हत्या,विस्फोट के कई मामले दर्ज हैं. रियाजुद्दीन हाल ही में जेल से बेल पर छूटा है.
उन्होंने बताया कि वैसे अपराधी, जो जेल से छूट कर पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकते हैं, उनकी बेल को रिजेक्ट करने के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी तथा सीसीए जैसी कार्रवाई करने की अनुशंसा करेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पुलिस किसी भी कीमत पर छोड़नेवाली नहीं है.
उन्हें सलाखों के पीछे जाना ही है. मौके पर एसआइटी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, विनय प्रताप सिंह, मेराज अहमद, बड़हरिया थानाप्रभारी सहित छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement