Advertisement
महिला से उचक्कों ने उड़ाये 20 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद
महाराजगंज : शुक्रवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के रामा छपरा निवासी रमुना ठाकुर की पत्नी अनीता देवी महाराजगंज स्टेट बैंक से रुपये निकालने आयी थी. कुछ उचक्के बैंक से ही महिला के पीछे लग गये. महिला के साथ नौ बच्च भी था. बैंक से निकलते वक्त भीड़ में पीछे से महिला व किशोर की पीठ […]
महाराजगंज : शुक्रवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के रामा छपरा निवासी रमुना ठाकुर की पत्नी अनीता देवी महाराजगंज स्टेट बैंक से रुपये निकालने आयी थी. कुछ उचक्के बैंक से ही महिला के पीछे लग गये. महिला के साथ नौ बच्च भी था.
बैंक से निकलते वक्त भीड़ में पीछे से महिला व किशोर की पीठ पर खुजली वाला पाउडर उचक्कों ने फेंक दिया, जिससे महिला व किशोर के शरीर में खुजलाहट शुरू हो गयी. खुजलाहट से परेशान महिला व किशोर दवा खरीदने के लिए ओवरसियर मोड़ स्थित राम बाबू दवा दुकान पर गयी. महिला ने अपना बैग दुकान की बेंच पर रख दिया. इसी बीच उचक्के बैग लेकर चलते बने.
इधर महिला जब दवा लेकर मुड़ी और अपना बैग लेना चाहा, तो वहां पर बैग नहीं था. इस पर महिला हल्ला करने लगी. इसके बाद दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इसमें उचक्कों की सारी करतूत रिकॉर्ड हो गयी है. महिला ने महाराजगंज थाने में घटना की प्राथमिकी संख्या 104/15 दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में लग गई है.
एएसपी इस संबंध में एएसपी महाराजगंज अवकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में उचक्कों की की गतिविधि कैद है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में लग गयी है. अविलंब उचक्कों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement