17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव कुमार बने कर्मचारी संघ के सचिव

सीवान. डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ क ा सचिव शिव कुमार तिवारी को बनाया गया है. अध्यक्ष पद के लिए प्रो. ओवैदुल्लाह को चुना गया. संघ की नयी कार्यकारिणी के गठन से पूर्व एक बैठक कर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने की. वहीं […]

सीवान. डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ क ा सचिव शिव कुमार तिवारी को बनाया गया है. अध्यक्ष पद के लिए प्रो. ओवैदुल्लाह को चुना गया. संघ की नयी कार्यकारिणी के गठन से पूर्व एक बैठक कर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने की. वहीं सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष रामापति गिरि व संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रसाद को बनाया गया है. बीइओ ने बीडीओ व पंचायत सचिव को भेजा पत्रसीवान. वर्ष 2006 से लेकर 2012 तक नियोजित हुए शिक्षकों के अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर चौधरी ने बीडीओ व पंचायत सचिव को पत्र भेजा है. मालूम हो कि उच्च न्यायालय द्वारा निगरानी विभाग से नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराने के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 957 के आलोक में पत्रंक 1590 के माध्यम से डीपीओ स्थापना ने 21 मई को पत्र भेज कर एक सप्ताह के भीतर सभी बीइओ को रिपोर्ट उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है. कॉपियों की जांच अंतिम चरण में सीवान . मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए बनाये गये केंद्रों में से एक डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पर कॉपियों की जांच अंतिम चरण में है. केंद्र निदेशक आशा कुमारी ने बताया कि कॉपियों की जांच का काम रविवार को पूरा होने की उम्मीद है. इस केंद्र पर 88361 कॉपियों की जांच होनी थी. वहीं दूसरी ओर जेड ए इसलामिया के निदेशक अख्तर अली ने बताया कि इस केंद्र पर भी मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है. श्री अली ने बताया कि यहां एक लाख से अधिक कॉपियों की जांच होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें