सीवान : आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा सीवान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने पेंशनर समाज की उपलब्धि की प्रशंसा की.
बिहार पेंशनर समाज के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए समाज के लिए इसके योगदान को विशेष महत्व दिया. इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया और नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. इस दौरान लगभग 500 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया.
शिविर में डॉ विनय कुमार शर्मा, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ शंकर सिंह, डॉ रामाजी चौधरी, एलबी चौधरी, डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद, डॉ रवि रंजन आदि ने मरीजों का इलाज किया. मौके पर अवध बिहारी शरण सिन्हा, ललन मिश्र, नागेंद्र मिश्र, शत्रुघ्न प्रसाद श्रीवास्तव, विजय कुमार, राजीव रंजन राजू, काशीनाथ सिन्हा , केदारनाथ प्रसाद उपस्थित थे.