हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरी विशुनपुरा गांव निवासी विजय शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र साकेत कुमार की पिछले 25 अप्रैल को भूकंप की खबर सुन कर हुई मौत पर बुधवार को रघुनाथपुर के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर ने मृतक के परिजनों से मिल कर दु:ख प्रकट किया और पीडि़त परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. पीडि़त परिजनों ने बताया कि 25 अप्रैल को आये भूकंप में पुत्र की जान गंवाने के बाद जिले के चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के कारण साकेत का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. ज्ञात हो कि पिछली 22 अप्रैल को ही साकेत की शादी हुई थी. इस बाबत विधायक श्री कुंवर ने कहा कि अगर जिले में डॉक्टर हड़ताल पर थे, तो परिजनों का क्या कसूर. सरकार शीघ्र ही मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा दे. इस मौके पर जय नारायण प्रसाद, छोटे लाल साह, राजेंद्र शर्मा, शंकर शर्मा, प्रिंस कुमार, रामनाथ साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
परिजनों को शीघ्र सरकार दे मुआवजा : विधायक
हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरी विशुनपुरा गांव निवासी विजय शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र साकेत कुमार की पिछले 25 अप्रैल को भूकंप की खबर सुन कर हुई मौत पर बुधवार को रघुनाथपुर के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर ने मृतक के परिजनों से मिल कर दु:ख प्रकट किया और पीडि़त परिवार को चार लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement