सीवान . पहले तो शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत से खेलता रहा और उसके बाद गांव लाकर युवती को परिवारवालों के साथ मिल कर घर से निकाल दिया. यह मामला नौतन थाने के सुजाव गांव का है. नूर आलम अंसारी पड़ोस की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर रांची भगा ले गया. वहां लड़की को करीब 10 माह तक पत्नी के रूप में रखा. फिर पिता के कहने पर उसे गांव लेकर आ गया. गांव पहुंचने के बाद युवती पर प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ.
उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीडि़ता ने महिला थाना कांड संख्या 31/15 दर्ज कराया है, जिसमें पति नूर आलम, ससुर रउफ मिया, सास व भाई को नामजद किया गया है. महिला थाना पुलिस ने रविवार को रउफ मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि मुख्य आरोपित नूर आलम समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आरोपितों पर अपहरण, रेप व प्रताड़ना का मामला दर्ज है.