17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर चली गोली

तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन (लाल हाता ) गांव में जमीन विवाद को लेकर आर्मी के जवान के परिजनों ने जम कर तांडव मचाया. उन लोगों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए गांव में दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. इसी दरम्यान गांव निवासी स्व शिवजी […]

तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन (लाल हाता ) गांव में जमीन विवाद को लेकर आर्मी के जवान के परिजनों ने जम कर तांडव मचाया. उन लोगों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए गांव में दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. इसी दरम्यान गांव निवासी स्व शिवजी तिवारी की पत्नी सुमन देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि मारपीट के दौरान घायल सुमन देवी ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक डीबीबीएल नम्बर 9871 हमलावर के हाथ से छीन ली. और मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल सुमन देवी के पट्टीदारों से पूर्व से ही जमीन विवाद चलता आ रहा था. यह मामला न्यायालय में चल रहा है, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग विवादित भूमि पर निर्माण करा रहे थे. इसी बीच ऐसी वारदात हो गयी. इस मामले में घायल सुमन देवी के बयान पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है. वहीं दूसरी ओर आर्मी के जवान विजय कुमार साह की पत्नी सुनीता देवी ने लाइसेंसी बंदूक जबरन छीन लेने व अवैध हथियार से फायरिंग कर घर में घुस कर लूटपाट करने की एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है, जिसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मालूम हो कि दोनों पक्षों के घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत कांड के अनुसंधानकर्ता राम सागर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों से दो अलग-अलग दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. मामले का गहराई से अनुसंधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें