सीवान. रविवार को भाजपा के अति पिछड़ा मंच के अध्यक्ष विश्वकर्मा चौहान ने शनिवार को नवलपुर में हुए सुभाष चौहान पर कातिलाना हमले को लेकर दु:ख प्रकट किया है. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करे. इस घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करे. अन्यथा भाजपा अति पिछड़ा मंच क्रमबद्ध आंदोलन चलायेगा. किसान विरोधी है नीतीश सरकार सीवान. सूबे की सरकार किसान विरोधी है. उक्त बातें अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव जयनाथ यादव ने कहीं.
उन्होंने कहा कि खेती महंगी होने के कारण किसान जमीन बटाई पर लेकर खेती कर रहे हंै. बटाईदार किसानों के पास खेत की रसीद नहीं है. रसीद जमीन मालिक के पास है. मुआवजा देने के लिए नीतीश सरकार ने खेत की रसीद को अनिवार्य कर दिया है. इससे बटाईदार किसानों को मुआवजे से वंचित होना पड़ेगा. उन्होंने मांग की है कि बटाईदार किसानों को भी मुआवजा मिलना चाहिए. खेल से होता है मानसिक विकास सीवान.
भाजपा युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष सांसद पुत्र चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने नौतन प्रखंड के ग्राम शाहपुर मिश्रौली क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर के विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है. शनिवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मठिया ने तिलमापुर की टीम को पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया. विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद राशि दे कर सांसद पुत्र ने प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर धर्मेंद्र बैठा, राहुल साह, मुन्ना यादव, शंकर गौड़, लोजपा नेता कमलेश तिवारी आदि उपस्थित थे.