14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश ने मचायी तबाही

महाराजगंज : मंगलवार को आंधी के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश व आंधी से कई जगहों पर घर ध्वस्त हो गये, कई जगह पेड़ गिर गये. लोग भयभीत हो घर में दुबके रहे. उनके मन में भूकंप की डर भी सता रहा था. महाराजगंज के पूर्व विधायक स्व दामोदर सिंह के […]

महाराजगंज : मंगलवार को आंधी के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश व आंधी से कई जगहों पर घर ध्वस्त हो गये, कई जगह पेड़ गिर गये. लोग भयभीत हो घर में दुबके रहे.
उनके मन में भूकंप की डर भी सता रहा था. महाराजगंज के पूर्व विधायक स्व दामोदर सिंह के अंगरक्षकों के लिए बना शेड ध्वस्त हो गया. वहीं धोबवलिया बाजार के दुकानदारों के करकट भी तूफान में उड़ गये. महुआरी, सिकटिया, धोबवलिया, खेदु छपरा, बलऊ, शंकरपुर, दलपतपुर, कसदेवरा, मिरजुमला, तक्कीपुर, तेवथा आदि गांवों में तूफान व बारिश के कारण दीवार व घर गिरने की सूचना है. सड़कों पर बड़े-बड़े वृक्षों के गिरने से आवा-गमन भी बाधित रहा. प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ निवास के समीप विशाल पेड़ गिरने से बीडीओ निवास व कंप्यूटर भवन क्षतिग्रस्त होने बच गया.
बारिश से धरना-प्रदर्शन स्थगित
महाराजगंज. मंगलवार को महाराजगंज के शहीद फूलेना स्मारक पर लोगों द्वारा धरना निर्धारित था. अचानक आये तूफान व बारिश के कारण धरनार्थियों द्वारा धरना को स्थगित करना पड़ा. धरना का नेतृत्व स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह व टेघड़ा के मुखिया व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शंभुनाथ सूरोपम कर रहे थे.
दीवार गिरने से दो सगी बहनें घायल
दरौंदा . थाना क्षेत्र के कटवार गांव में मंगलवार आयी तेज आंधी में दीवार गिरने से शादी समारोह में शामिल होने आयीं दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयीं़ घायलों में 16 वर्षीया सुब्बा खातून तथा 14 वर्षीया हेना खातून बतायी जाती हैं़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
सड़कों पर लगा जलजमाव
हसनपुरा . प्रखंड के हसनपुरा से उसरी पुल तक सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी की भराई होने से मंगलवार आये तेज आंधी पानी सेस सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं, जिससे राहगीरों आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तार टूटने से लगा रहा जाम
हसनपुरा : एमएच नगर थाना क्षेत्र में तेज आंधी व पानी से कहीं तार टूट गये तो कहीं पेड़ गिर पड़े. प्रखंड के सहुली स्थित पेड़ के गिर जाने से पान दुकानदार ललन चौरसिया घायल हो गये. थाने के समीप तार टूटने से घंटों आवागमन ठप रहा.
शिविर में मरीजों का हुआ इलाज
सीवान. नगर के बड़हरिया स्टैंड स्थित सांइर्ं हॉस्पिटल में मंगलवार को मुफ्त हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ रामेश्वर कुमार सिंह ने सैकड़ों मरीजों की जांच मुफ्त में बीएमडी के माध्यम से की.
आवागमन बाधित
बड़हरिया : मंगलवार को आये तेज आंधी-पानी से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी-पानी में प्रखंड के दर्जनों पेड़ गिर गये. बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग में सदरपुर में तीन पेड़ सड़क पर गिर गये, जिससे आवागमन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें