23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

लूट की चार बाइकें, छह मोबाइल, मास्टर की व चाबियों का गुच्छा बरामद सीवान : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उसने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी की चार बाइकें भी बरामद कीं. वाहन लुटेरों के पास से चाबी, मास्टर की […]

लूट की चार बाइकें, छह मोबाइल, मास्टर की व चाबियों का गुच्छा बरामद
सीवान : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उसने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी की चार बाइकें भी बरामद कीं.
वाहन लुटेरों के पास से चाबी, मास्टर की तथा छह मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किये. पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने सोमवार को मुफस्सिल थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि वाहन लुटेरे किसी घटना को अंजाम देने में सक्रिय हैं. इस जानकारी पर एसपी ने नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी करते हुए गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के महैचा निवासी अविनाश कुमार सिंह उर्फ चिरंजीवी उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया, जो वाहन लूट व बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड बताया जाता है.
वह 15 दिनों पूर्व ही सीवान जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. जेल से निकलते ही वह पुन: वाहन लूट जैसी घटना को अंजाम देने में सक्रिय था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए चोरी की तीन बाइकों के साथ तीन अन्य चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों में गोपालगंज के हथुआ थाने के महैचा निवासी आनंद कुमार साह, हथुआ थाना क्षेत्र के तुरापट्टी निवासी सुमित कुमार दूबे व जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के सुरबाला निवासी शमी कुमार चौबे शामिल हैं. एसपी श्री वर्मन ने बताया कि बाइक लूट के चार कांडों का उद्भेदन हुआ है और बाइके बरामद हुई हैं.
वहीं कई अन्य कांडों में भी इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सीवान व गोपालगंज के कई कांडों में वांछित हैं. इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. बरामद मोबाइल का सीडीआर निकाला जायेगा, जिससे और जानकारियां मिलने की उम्मीद है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, धनौती ओपी थानाध्यक्ष अभय कुमार मिश्र, नौतन थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय, नगर थाने के एसआइ अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे.
इन कांडों का हुआ खुलासा
1. कांड संख्या 118/15 व 96/15 – 26 अप्रैल की देर शाम जीवी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार से कपड़ा व्यवसायी रामबालक सिंह की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो बाइक चोरों ने उनकी दुकान से उड़ा ली थी. उनकी बाइक बरामद कर ली गयी है. वहीं इसी थाना क्षेत्र के नौरंगा निवासी रमेश कुमार की हीरो होंडा बाइक 29 जनवरी को बुधु छपरा बाजार से चोरों ने उड़ा ली थी. इनकी बाइक भी छापेमारी में बरामद की गयी है.
2. थाना कांड संख्या 51/15 – 20 अप्रैल की शाम बंका मोड़ के निकट नौतन थाना क्षेत्र के कुरमौटा निवासी धर्मेद्र चौहान की बाइक लूट ली गयी थी. छापेमारी में पुलिस ने उनकी हीरो होंडा बाइक बरामद कर ली है.
3. थाना कांड संख्या 53/15 – गोपालगंज के फुलवरिया कांड संख्या 51/15 में दर्ज की गयी बाइक लूट की प्राथमिकी में पुलिस को सफलता मिली है. लूटी गयी बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
इन कांडों में स्वीकारी संलिप्तता : गिरफ्तार बाइक लुटेरों ने धनौती ओपी कांड संख्या 130/15 व नौतन थाना कांड संख्या 54/15 में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. परंतु इन दोनों कांडों में लूटी गयी बाइकें बरामद नहीं हो सकी हैं. धनौती में 22 अप्रैल को हसुआ निवासी राजू साह की बाइक बदली मोड़ पेट्रोल पंप के निकट सशस्त्र लुटेरों ने छीन ली थी. वहीं नौतन के रामपुर में गोपालगंज के बेलबरवां निवासी संजय कुमार की बाइक सशस्त्र अपराधियों ने लूट ली थी.
गिरफ्तार अपराधी भेजे गये जेल : गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार चारों अपराधियों को मंडल कारा सीवान भेज दिया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चोरों को जेल भेज दिया गया है. इन गिरफ्तार चोरों से अहम जानकारियां मिली हैं.
क्या कहते हैं एसपी
वाहनों से चोरों से अहम जानकारियां मिली हैं. अगर जरूरत होगी, तो इन्हें पुलिस पुन: रिमांड पर ले कर पूछताछ करेगी. इनकी निशानदेही पर छापेमारी जारी है.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें