14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती हिलने के साथ ही लोगों के दिल हिले

सरकारी दफ्तरों से लेकर बाजार तक मची रही अफरा-तफरी शनिवार की सुबह आये भूकंप ने लोगों के चेहरे पर दहशत ला दी. दफ्तर व बाजार में अभी काम जोर पकड़ ही रहा था कि भूकंप का पहला झटका महसूस करते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग घरों, दफ्तरों व दुकानों से निकल कर सुरक्षित […]

सरकारी दफ्तरों से लेकर बाजार तक मची रही अफरा-तफरी
शनिवार की सुबह आये भूकंप ने लोगों के चेहरे पर दहशत ला दी. दफ्तर व बाजार में अभी काम जोर पकड़ ही रहा था कि भूकंप का पहला झटका महसूस करते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.
लोग घरों, दफ्तरों व दुकानों से निकल कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे. इस दौरान कई मकानों में दरार पड़ गयी. भूकंप की सूचना से दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गयी, वहीं एक झोंपड़ीनुमा मकान गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.
सीवान : शनिवार की सुबह आये भूकंप के दो झटकों ने जिलावासियों को हिला कर रख दिया. इस घटना के बाद आम जनों के चेहरे पर तनाव उत्पन्न हो गया. कोई व्यक्ति अपने घर में जाने को तैयार नहीं था. 11.40 बजे आये पहले झटके ने गांव से लेकर शहर तक अफरा-तफरी मचा दी. दफ्तर व बाजार में अभी काम जोर पकड़ ही रहा था कि भूकंप का पहला झटका आ गया.
लोगों ने पहले तो इसे इग्नोर किया. उन्हें यह विश्वास करने में दस से पंद्रह सेकेंड का समय लग गया कि भूकंप का झटका है. लोगों को जैसे ही यह विश्वास हुआ कि यह भूकंप है दफ्तरों व घरों से चिल्लाते हुए भागना शुरू कर दिया. इस दौरान धरती लगभग डेढ़ मिनट तक हिलती रही.लोग खाली स्थान में सुरक्षित जगह देख कर एकत्रित होने लगे.
कोई घर को हिलते हुए देख रहा था, तो कोई पेड़ को. चारों तरफ भय व डर का माहौल उत्पन्न हो गया. न्यायालय में मौजूद न्यायाधीश से लेकर समाहरणालय में मौजूद जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक सहित सभी लोग अपने – अपने कर्मियों के साथ कार्यालय कक्ष से बाहर निकल आये. इस बीच आरक्षी अधीक्षक विकास वर्मन ने माइक से एनाउंस कर आसपास के दफ्तरों में कार्यरत कर्मियों को तत्काल कार्यालय कक्ष से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी. पहले झटके के बाद आधे घंटे के अंतराल पर आये भूकंप के दूसरे झटके के बाद लोग पूरी तरह आतंकित हो गये.
स्वयं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी श्री वर्मन आंबेडकर भवन चले गये. इधर, भूकंप के दूसरे झटके बाद लोग अपने घरों में जाने से परहेज करने लगे. बड़ी संख्या में लोगों ने महादेवा स्थित वीएम एचइ के मैदान, गांधी मैदान, डीएवी महाविद्यालय के कैंपस व राजेंद्र स्टेडियम, गायत्री मंदिर सहित अन्यत्र खुले स्थानों पर जाकर शरण ली. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग घरों से भाग कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गये.
निर्माणाधीन दीवार गिरने से मची भगदड़ : भूकंप के पहले झटके दौरान शहर के महादेवा स्थित एक मकान के तीन मंजिले पर बन रही निर्माणाधीन सीढ़ी की दीवार गिरने से आसपास के क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग चिल्लाने लगे और भाग कर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे.
वहीं वीएम एचइ के कैंपस में बने आंबेडकर छात्रवास का छज्जा गिरने से उसमें रहे रहे तीन अनुसूचित जाति के छात्र घायल हो गये. घायलों में 26 वर्षीय आलोक कुमार, 24 वर्षीय रजनीश कुमार व 22 वर्षीय अरबिंद कुमार शामिल है. छात्रवास में मौजूद इनके सहपाठियों ने इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गये. कचहरी स्थित सीजेएम न्यायालय के समीप एक भवन की दीवार ढह गयी.
कुछ देर के लिए नेटवर्क हुआ फेल : भूकंप का पहला झटका आने के बाद नेटवर्क ने कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया. इस दौरान लोग अपने शुभ चिंतकों सहित परिजनों से संपर्क साधने के लिए परेशान रहे. लगभग आधे घंटे तक परेशानी ङोलने के बाद नेटवर्क ने काम करना शुरू कर दिया.
एसपी कार्यालय में पड़ी दरार : भूकंप के झटके बाद एसपी कार्यालय की दीवार में दरार की सूचना कौतूहल का विषय बनी रही. लोग फेसबुक पर तो कोई वाट्सएप पर इसको शेयर करने लगे.
लोग एसपी कार्यालय में पड़ी दरार की सूचना को लेकर काफी उत्सुक थे. लोगों का कहना था कि जिस कक्ष में बैठ कर एसपी पूरे जिले को कंट्रोल करते है, उसकी दीवार इतनी कमजोर कैसे हो सकती है. हालांकि देर शाम तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें