21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

285 श्रद्धालुओं को जिआरत करने के लिए भेजा गया नि:शुल्क

सीवान : अवान इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के इरशद अली खान व ख्वाजा एग्रो प्राइवेट ली के एमडी मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात में सीवान रेलवे स्टेशन से छपरा से अजमेर शरीफ स्पेशल ट्रेन में 285 महिला श्रद्धालुओं को दोनों लोगों ने नि:शुल्क भेजा. बगैर अपने पैसा खर्च कर […]

सीवान : अवान इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के इरशद अली खान व ख्वाजा एग्रो प्राइवेट ली के एमडी मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात में सीवान रेलवे स्टेशन से छपरा से अजमेर शरीफ स्पेशल ट्रेन में 285 महिला श्रद्धालुओं को दोनों लोगों ने नि:शुल्क भेजा. बगैर अपने पैसा खर्च कर नि:शुल्क अजमेर शरीफ जाने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी देगी गई. अजमेर शरीफ रवानगी के पूर्व स्टेशन रोड स्थित महिंद्रा वर्क सॉप के कंपाउंड में बुधवार की देर शाम एक अजिमुशान कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.
जिसमें कई नामी गिरामी ओलमा व सोअराआकें ने भाग लिया. अपने संबोधन में ओलमा व सोअराओं ने अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा बाबा के मजार शरीफ एमडी मंसूर आलम ने बताया कि जिले के कोई भी श्रद्धालु चाहे वो हिंदू हो या मुसलिम अगर अजमेर शरीफ जाने की इच्छा रखता है तो वो कार्यालय से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. और उन्हें आने जाने के लिए खर्च दी जायेगी. एमडी व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि जिले के खुशहाली व किसानों पर आई आपदा से बचाव के लिए सीवान से एक भव्य चादर भेजी गयी.
इस मौके पर गौसुल वरा अरबी गॉलेज के हेडमास्टर अल्हाज मौलाना शबिहुल कादरी साहब, मौलाना अजीज खान, हाफिज, जहांगीर खान, अली इमामसाह, पूर्व जिला पार्षद लाल बाबू प्रसाद , अब्दुल करीम रिजवी, रिजवान अहमद, सोना खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें