10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में नहीं जले दो दिनों तक चूल्हे

गावों में पसरा रहा मातमी सन्नाटा सबकी आंखों में झलक रहे थे आंसू जामों : तीन भेड़िया में हुए सड़क हादसे में अपनी जान गंवानेवाले दो भाइयों का अंतिम संस्कार एक ही साथ किया गया. हादसे से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा और दो दिनों तक गांव के किसी भी घर में चूल्हे नहीं […]

गावों में पसरा रहा मातमी सन्नाटा
सबकी आंखों में झलक रहे थे आंसू
जामों : तीन भेड़िया में हुए सड़क हादसे में अपनी जान गंवानेवाले दो भाइयों का अंतिम संस्कार एक ही साथ किया गया. हादसे से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा और दो दिनों तक गांव के किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले. घटना के बाद मृतक के पिता जब दुबई से गांव पहुंचे तो लोगों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. दिवंगत दोनों भाइयों की मुखाग्नि पिता ने दी.
डेथ जोन बन चुका है कुवही -तीन भेड़िया के बीच का इलाका : बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग में कुवही से लेकर तीन भेड़िया के बीच 2000 से अभी तक करीब तीन दर्जन यात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. जानकार इसे डेथ जोन के नाम से पुकारते हैं.
विदित हो कि सोमवार को टेंपो व पिकअप वैन की सीधी टक्कर में छह की जानें चली गयी थीं. इनमें चार छात्र व दो वाहन चालक शामिल थे. जबकि चार छात्र अभी जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे हैं. बताया जाता है कि साहवाचक पुल के पास वर्ष 2000 में बस से गिर कर थाना क्षेत्र के दीना साह के पुत्र कन्हैया साह की मौत हो गयी थी.
वहीं, 24 मई, 2001 में मिनी बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस सड़क दुर्घटना में बस के खलासी समेत तीन यात्रियों की मौत हुई थी.
घायलों के इलाज के लिए मिले आर्थिक सहायता : हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस सड़क हादसे में घायल छात्रों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों ने महंगे निजी नर्सिग होम में भरती किया है, ताकि उनकी जान बचायी जा सके.
विदित हो कि घायलों में थाना क्षेत्र के भीमपुर के राजराम दूबे का पुत्र अजरुन दूबे व मुरगिया टोला अपने ननिहाल में रह रहा शाहरुख खान गोरखपुर के निजी नर्सिग होम में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. उसी प्रकार थाना क्षेत्र के कोइरीगंवा के पेशकार प्रसाद की पुत्री अमृता कुमारी व जामो थाना क्षेत्र के आलापुर के मनीर आलम का पुत्र शहाबुद्दीन आलम पटना में अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं.
इन घायलों के परिजनों का मानना है कि उनकी जिंदगी बचाने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत है. भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गिरि के अलावा राजद नेता मो. मोबिन अधिवक्ता मो. एहतेशामुल हक सिद्दीकी, कांग्रेस नेता रिजनवान अहमद आदि ने घायलों के परिजनों तत्काल रुपये मुहैया कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें