Advertisement
गुठनी में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, प्रदर्शन
गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल बालक की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जतौर बाजार में शव के साथ प्रदर्शन किया, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बार-बार हो रहे सड़क हादसे से आहत लोगों ने जतौर बाजार […]
गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल बालक की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जतौर बाजार में शव के साथ प्रदर्शन किया, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बार-बार हो रहे सड़क हादसे से आहत लोगों ने जतौर बाजार में स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया.
गुठनी : सोमवार की शाम गुठनी- मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार में हुई सड़क दुर्घटना में घायल बालक राजा भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जतौर बाजार में मंगलवार की सुबह शव के साथ प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया. घंटों बाद बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामवचन राम द्वारा मुख्यमंत्री सामाजिक योजना से बीस हजार रुपये की सरकारी अनुदान व तीन हजार कबीर अंत्येष्टि की रकम दे कर सड़क जाम हटवाया गया.
थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. विदित हो कि सोमवार की शाम गुठनी – मैरवा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक के चपेट में आ जाने से बेलौर निवासी रामजस राम के पुत्र दूधनाथ राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा उसका भतीजा राजा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया था. लेकिन, गोरखपुर ले जाने के क्रम में देवरिया में ही राजा ने दम तोड़ दिया.
जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो कर सड़क जाम कर दिये थे. वहीं उसके परिवार पर तो दु:ख का पहाड़ ही टूट पड़ा है. राजा बेलौर के त्रिभुवन राम का पुत्र था. वह बाहर में रह कर प्राइवेट नौकरी से परिवार का भरण पोषण करता था.
ग्रामीणों ने किया स्पीड ब्रेकर का निर्माण : जतौर बाजार में आये दिन घटनाओं से आहत ग्रामीणों ने घटनास्थल पर स्थायी स्पीड ब्रेकर का निर्माण प्रखंड के सभी अधिकारियों के समक्ष किया. ग्रामीणों का मानना है कि वाहन चालकों द्वारा घनी आबादी क्षेत्र काफी तेज वाहन चलाया जा रहा है. जिससे घटनाएं बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement