10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काले दिन के क्षण को बयां कर रहे ये राख

हर तरफ दिख रही थी सन्नाटा व वीरानगीनिराश होकर लौटते रहे मरीजफोटो-03-जले हुए सामान की सफाई करते मजदूर सीवान. मंगलवार को सदर अस्पताल में अजब सन्नाटा नजर आ रहा था. सड़क दुर्घटना में छह की मौत के बाद आक्रोश की आग में झुलसा बदनुमा तसवीर घटना को बयां कर रह थी. बेबस मरीजों की चीख […]

हर तरफ दिख रही थी सन्नाटा व वीरानगीनिराश होकर लौटते रहे मरीजफोटो-03-जले हुए सामान की सफाई करते मजदूर सीवान. मंगलवार को सदर अस्पताल में अजब सन्नाटा नजर आ रहा था. सड़क दुर्घटना में छह की मौत के बाद आक्रोश की आग में झुलसा बदनुमा तसवीर घटना को बयां कर रह थी. बेबस मरीजों की चीख सन्नाटे को रह-रह कर चीर रही थी. ओपीडी खाली पड़ा रहा तो,आपातकाल कक्ष में चंद मरीजांे का ही ड्यूटी पर रहे चिकित्सक ने इलाज किया.अधिकतर मरीजों के साथ आये परिजन निराश होकर लौट पड़े.अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही जले हुए फाइल व फर्नीचर के राख घटना के दिन की भयावहता के गवाह थे. एंबुलेंस समेत जले पांच वाहनों के अवशेष बता रहे हैं कि उपद्रवियों ने कैसे इन सामान को अपना निशाना बनाया. अस्पताल के अंदर फर्नीचर,ऑपरेशन थियेटर के कीमती उपकरण, शव वाहन,आइसीयू ,एक्स – रे रूम, वैक्सीन वाहन,अस्पताल प्रबंधन व सीएस कार्यालय, एसीएमओ कार्यालय में टूटी पड़ी सामग्री बिखरी रही, जिसे सुबह होते ही सफाईकर्मियों ने ठिकाने लगाना शुरू किया. सफाई में यहां के कर्मचारी घंटों लगे रहे.अन्य दिनों की अपेक्षा यहां आनेवाले मरीजों की संख्या काफी कम रही.अधिकतर मरीज निराश होकर यहां से वापस लौट गये. मैरवा प्रखंड के पुनक निवासी सुरेश सिंह के मुताबिक अपने बेटे का यहां इलाज कराने के लिए आये थे. लगातार बेटे को बुखार रह रहा है.यहां कोई चिकित्सक नहीं मिले.प्राइवेट चिकित्सक भी हड़ताल पर हैं.ऐसे दर्जनों मरीज चंद मिनट में ही यहां आते दिखे तथा निराश होकर लौट गये.यहां आये हर लोगों के जुबान पर एक दिन पूर्व की तोड़-फोड़ व आगजनी की घटना की चर्चा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें