Advertisement
विकास उर्फ विक्की को रिमांड पर लेगी पुलिस
श्रीकांत हत्याकांड में पुलिस के हत्थे चढ़े सुपारी किलर विकास पाल सिंह उर्फ पहलवान सिंह उर्फ विक्की को शनिवार की रात गोरखपुर से सीवान एसआइटी की टीम लेकर पहुंची. विकास से नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने पूछताछ की. साथ ही एएसपी अशोक कुमार सिंह व पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने भी उससे गहन पूछताछ […]
श्रीकांत हत्याकांड में पुलिस के हत्थे चढ़े सुपारी किलर विकास पाल सिंह उर्फ पहलवान सिंह उर्फ विक्की को शनिवार की रात गोरखपुर से सीवान एसआइटी की टीम लेकर पहुंची. विकास से नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने पूछताछ की.
साथ ही एएसपी अशोक कुमार सिंह व पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने भी उससे गहन पूछताछ की. गोरखपुर से स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रविवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सीवान भेज दिया गया.
सीवान : पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने बताया कि विकास को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पुन: पूछताछ की जायेगी. उससे और जानकारी मिलने की उम्मीद है. शैलेंद्र के बाद विकास से श्रीकांत हत्याकांड में काफी जानकारियां मिली हैं. पुलिस को अब मुख्य सरगना मोनू उर्फ चवन्नी की तलाश है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
हत्याकांड के बिंदुओं का होगा भौतिक सत्यापन : पुलिस कप्तान के मुताबिक विक्की को रिमांड पर लेकर श्रीकांत हत्याकांड का स्थल, शादी समारोह स्थल व उसके पूर्व में ठहरने आदि ठिकानों का भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. साथ ही हत्याकांड से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन से जांच की जायेगी.
उपेंद्र के संबंधी की पहचान में जुटी पुलिस : श्रीकांत की हत्या को अंजाम देने के बाद 23 नवंबर की ही रात विकास व चवन्नी के बाइक से छपरा पहुंचने व छपरा शहर में ही राजद नेता उपेंद्र सिंह के संबंधी के यहां ठहरने की बात पुलिस को बतायी है. साथ ही वहीं हत्या में प्रयुक्त असलहा व काले रंग की बजाज पल्सर बाइक रखने की बात कही है. इस पर पुलिस राजद नेता उपेंद्र के संबंधी की पहचान में जुटी है.
साथ ही पुलिस विकास को रिमांड पर लेकर छपरा ले जायेगी, ताकि राजद नेता के संबंधी की पहचान हो सके.
उपेंद्र के संबंधी व लोकेशन का जारी होगा स्केच : भाजपा नेता श्रीकांत की हत्या को अंजाम देने के बाद छपरा स्थित उपेंद्र के संबंधी के यहां हत्यारों के रात्रि में ठहरने और वहीं बाइक व हथियार रख कर कोलकाता रवाना होने की बात स्पष्ट हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि विकास से मिली जानकारी के आधार पर उपेंद्र के संबंधी व उसके आवास की पहचान के लिए पुलिस स्केच जारी करेगी. ताकि उसकी पहचान में आसानी हो . वैसे पुलिस द्वारा इस संबंध में पहचान के लिए सारण पुलिस से भी सहायता मांगी गयी है.
उपेंद्र ने विकास को दिया था नौकरी का भरोसा : विकास ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सारी डिलिंग मोनू उर्फ चवन्नी के द्वारा ही की गयी थी. सुपारी का लेन-देन भी उसने ही किया था. उसने उसके साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. विकास ने पुलिस को बताया कि श्रीकांत की हत्या को सफलता पूर्वक अंजाम देने के बाद उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया गया था.
लगातार ठिकाना बदल रहा है चवन्नी : मोनू सिंह उर्फ चवन्नी श्रीकांत हत्याकांड का मुख्य सरगना है.
श्रीकांत को गोली उसने ही मारी थी. मामले के परदाफाश में अब चवन्नी की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण है. उसकी गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है. यूपी एसटीएफ भी चवन्नी की तलाश में है. शातिर चवन्नी लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा है. कभी उसका टावर लोकेशन मिलता है और फिर वहां से गायब हो जाता है. लगता है कि अपना ठिकाना बदलने से पूर्व अगले ठिकाने पर पहुंचने से पहले वह मोबाइल ऑन करता है. फिर ऑफ कर देता है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
पुलिस चवन्नी की गिरफ्तारी में लगी है. राजद नेता उपेंद्र व उसके भाई राजेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई शीघ्र शुरू होगी. उपेंद्र व चवन्नी की गिरफ्तारी से इस हत्याकांड का राज पूरी तरह से खुल सकेगा.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement