जामो : पिछले दिनों ओला वृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. जामो थाना क्षेत्र की राछोपाली, रामपुर, भोपतपुर, नवलपुर तथा भामोपाली पंचायत का दौरा किया. उन्होंने राछोपाली, जगन्नाथ पुर, खोरीपाकर, भोपतपुर, जोगापुर, रामपुर, जियादी टोला, गोपालपुर, पल्टूहाता, नवलपुर, पुरैना सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया.
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ओला वृष्टि व आंधी पानी से किसानों की फसल नष्ट हो गयी है, उसका सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वेक्षण की रिपोर्ट के बाद क्षति पूर्ति के लिए मुआवजा पर विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुआवजे की राशि सरकार तय करेगी. इस मौके पर कृषि समन्वयक गुडू श्रीवास्तव, संजीव सिंह, सत्येंद्र प्रसाद उपस्थित थे.
भाजपा का झंडोत्तोलन संपन्न जामो. भाजपा के स्थापना दिवस पर हरिहर पुर कला, बरहोगा, सत्तवार, कर्णपुरा, आज्ञा, नौतन गांव में कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित की गई. बैठक के उपरांत बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा झंडोत्तोलन मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता, कन्हैया तिवारी, जलेश्वर शुक्ला, केदार कुशवाहा, रामेश्वर भगत, जनार्दन भगत प्रमुख रूप से उपस्थित थे.