Advertisement
लूट का जीबी नगर पुलिस कर रही जांच
दो थानों की सीमा को लेकर पुलिसकर्मियों मे हुआ विवाद सीमा की जांच करेंगे वरीय पदाधिकारी दरौंदा़ सीवान-पैगम्बरपुर मुख्य मार्ग पर पचमुहा पुल व जीपी इन्टरनेशनल स्कूल के बीचों-बीच में एक कोयला व्यवसायी से लूट की घटना का जीबी नगर पुलिस जांच करेगी.जीबी नगर,दरौंदा व महाराजगंज पुलिस के घटना स्थल को लेकर विवाद पैदा करने […]
दो थानों की सीमा को लेकर पुलिसकर्मियों मे हुआ विवाद
सीमा की जांच करेंगे वरीय पदाधिकारी
दरौंदा़ सीवान-पैगम्बरपुर मुख्य मार्ग पर पचमुहा पुल व जीपी इन्टरनेशनल स्कूल के बीचों-बीच में एक कोयला व्यवसायी से लूट की घटना का जीबी नगर पुलिस जांच करेगी.जीबी नगर,दरौंदा व महाराजगंज पुलिस के घटना स्थल को लेकर विवाद पैदा करने पर एसपी के आदेश पर महाराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर जीबी नगर पुलिस को जांच दी गयी है.
गुरूवार की रात दो मोटर साइकिल पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल समेत 51 हजार 300 रूपया नगद लूट ली तथा कोयला व्यवसायी को अपराधियों ने बंधक बनाकर रोड के दक्षिण दिशा स्थित लगभग दो किमी चंवर में ले गए़ जहां उसे अपराधियों ने सघन तलाशी ली और जाते समय फायरिंग भी की़ पीड़ित कोयला व्यवसायी जो नगर थाना क्षेत्र के पुराना किला निवासी फिरोज आलम है़ जिस रास्ते अपराधी व्यवसायी को बंधक बनाकर ले गए हैं वह जीवी नगर थाना अंतर्गत पड़ता है़
घटना की सूचना मिलते ही जीवी नगर थाने के इंस्पेक्टर उद्धव सिंह, दरौंदा थानाध्यक्ष राधेश्याम रजक व पचरूखी थाना अध्यक्ष एमएम अंसारी सशस्त्र बलों के साथ मौक पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया़ मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने पीड़ीत व्यवसायी का फर्द बयान लिया तो फर्द बयान के अनुसार घटनास्थल दरौंदा थाना क्षेत्र में आता है लेकिन दरौंदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार किया़ बता दें कि पचमुंहा पुल स 200 सौ गज की करीब पूरब दिशा में जीवी नगर थाना क्षेत्र का हिस्सा है़ पंचमुहा पुल दोनो थाना क्षेत्र का सीमा है़ कुछ हिस्सा दरौंदा तो कुछ हिस्सा जीवी नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है़
अगर मौके पर जाकर देखी जाए तो यह साफ-साफ स्पष्ट हो जाएगा कि कोयला व्यवसायी से लूट दरौंदा थाने क्षेत्र में हुई है़ बरहाल चाहे जो हो यह पुलिस जगत के आला पदाधिकारी का जांच का विषय है कि घटना स्थल किस थाने क्षेत्र का है़ उधर घटना की प्राथमिकी महाराजगंज जीबी नगर थाना पुलिस द्वारा दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलने का इंतजार कर रही है़ इस बाबत जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उद्धव सिंह का कहना है कि पीड़ीत कोयला व्यवसायी के लिखित आवेदन पर महाराजगंज/जीबी नगर थाना कांड संख्या 57/15 दर्ज कर ली गयी है़ मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement