हसनपुरा(सीवान) : एमएच नगर थाने के उसरी खुर्द गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गय़े घायलों में एक पक्ष की सीता देवी, विनोद कुमार साह, धर्मेद्र कुमार साह, कमलेश कुमार साह तथा दूसरे पक्ष की उषा देवी आदि शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया.
इस मामले में दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने एमएच नगर में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इस बाबत एमएच नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है.