वकील प्रसाद
महाराजगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत जिले का महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र आता है. अंगरेजों के जमाने से लेकर आजादी तक गोरखपुर-सीवान- महाराजगंज के लिए ट्रेन का परिचालन किया जाता रहा है, लेकिन रेलवे विभाग की उदासीनता के चलते 15 वर्ष तक परिचालन बंद कर दिया गया था, जिसे 2003 में नीतीश कुमार, जब रेलमंत्री बने तब इसे वर्तमान सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रयास से चालू किया गया. महाराजगंज स्टेशन से महज तीन गज दूरी पर स्थित बरौली-मांझी पथ पर बने ढाले पर फाटक तो है पर गेट मैन नहीं है. नौ वर्षों से गेट मैन के अभाव में ट्रेन रोक चालक गेट बंद करता है और इसके बाद गार्ड ढाला पार करने के बाद फाटक बंद करता है. शहर मंे होने के चलते इस फाटक से रोजना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अगर संयोगवश चालक से मानवीय भूल हो गयी तो कभी दुर्घटना हो सकती है.
बता दें कि 15 वर्ष से बंद चल रहे छपरा-महाराजगंज-सीवान रेल परिचालन का उद्घाटन चार जून, 2003 को तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. इस दौरान पूर्व राजद सांसद स्व. उमाशंकर सिंह, जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार, बरौली के विधायक रामसेवक सिंह मौजूद थे. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ओम प्रकाश, मुख्य प्रशासनिक इंजीनियर विजय कुमार की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ. इसी दौरान महाराजगंज-मशरक रेल निर्माण लाइन का भी शिलान्यास किया गया. तब से छपरा-दरौंदा-महाराजगंज-सीवान रेल लाइन पर सवारी गाड़ी डीएमयू का परिचालन होता आ रहा है. महाराजगंज स्टेशन से तीन सौ गज के दूरी पर बरौली-मांझी पथ पर रेल फाटक है, लेकिन यह गेट मैन रहित है. आते व जाते समय ट्रेन फाटक के पहले रुकती है. चालक ट्रेन से उतरता है और फाटक बंद करता है. इसके बाद ट्रेन जब गुजर जाती है, तो गार्ड उतर कर फाटक खोल देता है. मालूम हो कि अंगरेजों के समय फाटक पर गेट मैन तैनात था, लेकिन वर्तमान में नहीं है. रेल विभाग के अधिकारियांे की चूक कहीं जाय या फिर लापरवाही यह फाटक नौ वर्षों से गेट मैन रहित है. किसी भी दिन अगर ड्राइवर से मानवीय भूल हो गयी तो बड़ा हादसा हो सकता है. यही हाल रामापाली व नवलपुर गांव स्थित फाटकों का भी है. यहां पर भी बरौली-मांझा पथ पर स्थित ढाले की तरह ट्रेन रोक कर फाटक बंद व खोला जाता है. इधर धमारा घाट की घटना के बाद स्थानीय लोगों में बैचनी है.
गेट मैन की तैनाती की मांग
धमारा घाट की घटना को देख स्थानीय लोग सकते है. उन्होंने बरौली-मांझा पथ, रामापाली फाटक व नवलपुर गांव स्थित फाटक पर गेट मैन की तैनाती के लिए सांसद प्रभुनाथ से संपर्क किया. लोगों ने शीघ्र इन तीनों फाटकों पर गेट मैन की तैनाती की मांग की है. प्रभुनाथ सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अविलंब रेल महाप्रबंधक से संपर्क कर इस समस्या का हल निकाला जायेगा.