सीवान : शनिवार को मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के साथ ही परीक्षा केंद्र आर कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक छात्र की तबीयत अचानक खराब हो गयी. आनन-फानन में इसकी सूचना केंद्राधीक्षक अन्नपूर्णा कुमारी ने कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद सदर अस्पताल से एक चिकित्सक रविरंजन अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और छात्र का इलाज शुरू किया. लगभग एक घंटे तक चले इलाज के बाद छात्र की तबीयत में सुधार हुआ. इस दौरान एक घंटे विलंब से छात्र पुन: परीक्षा दे सकी. छात्र रघुनाथपुर प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय टारी की गुड़िया कुमारी बतायी जाती है. वहीं इसी विद्यालय की एक और छात्र कविता कुमारी की भी तबीयत खराब हो गयी. वह भी आधे घंटे बाद पुन: परीक्षा में शामिल हो सकी.
Advertisement
एक घंटे देर से दे सकी छात्र परीक्षा, सीएस रहे परेशान
सीवान : शनिवार को मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के साथ ही परीक्षा केंद्र आर कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक छात्र की तबीयत अचानक खराब हो गयी. आनन-फानन में इसकी सूचना केंद्राधीक्षक अन्नपूर्णा कुमारी ने कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद सदर अस्पताल से […]
तीन परीक्षार्थी हुए निष्कासित : परीक्षा के पांचवें दिन हिंदी विषय की परीक्षा हुई. इस दिन कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. तीनों निष्कासन महाराजगंज अनुमंडल में बने परीक्षा केंद्रों पर हुआ. सभी निष्कासन प्रथम पाली में हुआ, जबकि सीवान शहर में बने 29 परीक्षा केंद्रों में से किसी पर भी निष्कासन नहीं हुआ.
प्रशासन दिखा चौकस : परीक्षा के पांचवें दिन नकल की मिल रही लगातार शिकायत के आलोक में प्रशासन काफी सतर्क रहा. प्रथम पाली से ही कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए पदाधिकारी केंद्रों पर दौड़ लगाते रहे. इस दौरान शहर में बने परीक्षा केंद्रों पर नजर रख रहे एसडीओ दुर्गेश कुमार ने लगभग आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्राधीक्षकों सहित तैनात अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल ने भी संघ मित्र पब्लिक स्कूल सहित अन्य केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया.
महाराजगंज में 14 अभिभावक पकड़े गये
महाराजगंज : मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को लेकर पटना हाइ कोर्ट व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मामले को संज्ञान लेने पर सीवान के डीएम संजय कुमार, एसपी विकास वर्मन, महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अवकाश कुमार, डीसीएलआर राजीव कुमार, महाराजगंज के एडीएसओ रवि कुमार ने काफिले के साथ शहर के कुल आठ परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच की, जिसमे गोरख सिंह कॉलेज से एक, आरबीजीआर कॉलेज से एक, एनएनयूएसएस महिला कॉलेज से एक नकलची परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये. वहीं नकल कराने के प्रयास करने के आरोप में विभिन्न केंद्रों से 14 अभिभावकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं एसकेजेआर हाइ स्कूल एक वीक्षक को कार्य में लापरवाह पाते हुए डीएम ने कार्य से हटाने का निर्देश सीएस को दिया. महाराजगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा परीक्षा में की गयी व्यवस्था पर डीएम एसपी ने सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement