23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट दर्जन भर घायल

गुठनी. गुरुवार की सुबह गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को ले मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया गया. घटना की सूचना पर स्थानीय […]

गुठनी. गुरुवार की सुबह गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को ले मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर तीनों का बयान ले कर मामला दर्ज किया है. घायलों में मुंशी तुरहा, शिव जी तुरहा, मुड़ली देवी, छबिला तुरहा, आरती देवी, विद्यावती देवी, शांती कुमारी, अनिल तुरहा, सुनील तुरहा, सुगांती देवी, सुरेश तुरहा आदि शामिल हैं. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बीडीओ ने किया बीआरसी का औचक निरीक्षण गुठनी. बीडीओ कुणाल आनंद ने बीआरसी भवन में चल रहे विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बीआरसी कर्मियों की उपस्थिति, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थिति तथा नव नियोजित शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय की भी जांच की. पैक्स चुनाव आजएक हुआ निर्विरोध, एक पर होगा चुनाव गुठनी. पैक्स के लिए हो रहे चुनाव में शुक्रवार को मतदान होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बात की जानकारी बीडीओ कुणाल कुमार ने दी. गुठनी प्रखंड के कुल 12 पंचायतों में से 10 पंचायतों का चुनाव पहले ही हो गया है. कोरम के अभाव में विसवार व सोनहुला पंचायत का चुनाव नहीं हुआ था. इस चुनाव में विसवार पंचायत में अध्यक्ष पद सहित सभी पद निर्विरोध हो गया और सोनहुला में चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें