Advertisement
घरवालों को बंधक बना कर चार लाख की डकैती
सोमवार की रात रामनगर गांव में डकैतों ने एक घर में धावा बोल कर हथियार के बल पर करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली. डकैत छत के सहारे घर में घुस गये और घर के सदस्यों पर हथियार तान दिये और बारी-बारी से पेटियों व सूटकेसों को खंगाल कर जेवरात व नकद समेत अन्य […]
सोमवार की रात रामनगर गांव में डकैतों ने एक घर में धावा बोल कर हथियार के बल पर करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली. डकैत छत के सहारे घर में घुस गये और घर के सदस्यों पर हथियार तान दिये और बारी-बारी से पेटियों व सूटकेसों को खंगाल कर जेवरात व नकद समेत अन्य सामान लूट कर चलते बने. मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में हथियार बंद अपराधियों ने सोमवार की रात राजेश मांझी के घर भीषण डकैती की. छत के रास्ते घर में घुसे आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर के कई पेटियों और सूटकेस को खंगाल करीब साढ़े तीन लाखमूल्य के गहने व 40 हजार नकदी समेत कुल करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली.
अपराधियों ने जाते समय एक राउंड फायरिंग भी की. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष आरपी पासवान व मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की. इस संबंध में पीड़ित राजेश मांझी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध डकैती की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार वे लोग सपरिवार खाना खा कर सो गये थे.
इसी दौरान रात्रि 12 बजे के करीब छत के रास्ते आधा दर्जन की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश कर गये और परिवार के सदस्यों पर हथियार तान दिये. इसके बाद करीब एक घंटे तक उनका तांडव जारी रहा. घर के एक-एक सामान की तलाशी ली. कुछ अपराधी घर के बाहर भी मौजूद थे.
घटना स्थल पर पहुंच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने भी मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे और मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. मालूम हो कि महाराजगंज अनुमंडल के सात डकैती कांडों के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद यह पहली घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement