Advertisement
महिला ने जनीं तीन बच्चियां
सीवान : सदर प्रखंड की छाप निवासी बिमला ने शनिवार की रात एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. हालांकि बच्चों को सिजेरियन के द्वारा गर्भ से बाहर निकाला जा सका. चिकित्सकों के अनुसार तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं. इनका वजन सामान्य से कम होने के चलते शिशु रोग विशेषज्ञ की देख-रेख में रखा गया है. […]
सीवान : सदर प्रखंड की छाप निवासी बिमला ने शनिवार की रात एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. हालांकि बच्चों को सिजेरियन के द्वारा गर्भ से बाहर निकाला जा सका. चिकित्सकों के अनुसार तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं. इनका वजन सामान्य से कम होने के चलते शिशु रोग विशेषज्ञ की देख-रेख में रखा गया है.
सिजेरियन करने वाली चिकित्सक मनीषा सिंह ने बताया कि यह काफी अलग और कंप्लीकेटेड केस था. सामान्य तौर पर दो या तीन जुड़वा बच्चे एक साथ एक ही प्लासेंटा में रहते हैं, लेकिन ये तीनों बच्चे अलग -अलग प्लासेंटा में सुरक्षित थे. साथ ही तीनों के रूप-रंग भी अलग-अलग हैं. ऐसा केस काफी कम मिलता है. सिजेरियन चुनौती पूर्ण था. इन बच्चों का वजन एक केजी 600 ग्राम था. विमला देवी के पति अजय कुमार सिंह और परिजन इन तीन संतानों के जन्म से काफी प्रसन्न हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement