Advertisement
गढ़हारा में लगी आग आधा दर्जन घर जले
गढहारा : बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ के बिचला टोले में बांध के किनारे अचानक शुक्रवार को आग लग गयी, जिसमें आधा दर्जन फूसनुमा घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, बिचला टोल निवासी पैक्स अध्यक्ष उमेश राय, बहादुर राय, अर्जुन राय, बालो राय एवं विजय राय के फूस […]
गढहारा : बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ के बिचला टोले में बांध के किनारे अचानक शुक्रवार को आग लग गयी, जिसमें आधा दर्जन फूसनुमा घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, बिचला टोल निवासी पैक्स अध्यक्ष उमेश राय, बहादुर राय, अर्जुन राय, बालो राय एवं विजय राय के फूस के घर में आग लगने से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों और दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 150 से 200 मीटर तक की दूरी पर लोग नहीं आ पा रहे थे. घटना में करीब ढ़ाई लाख रुपये की संपत्ति जल जाने का अनुमान लगाया गया है. तीन बकरियां भी मर गयीं. पैक्स अध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि घर में सोये हुए थे. अचानक आग की लपट देख किसी तरह घर से बाहर निकले. सामाजिक कार्यकर्ता विनीताभ, चितरंजन कुमार, रामानंद सागर, संतोष कुमार, श्रीराम राय समेत आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए बीडीओ से मुआवजा देने की मांग की है. समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर चकिया थाने की पुलिस नहीं पहुंच सकी थी.
अगलगी में तीन घर जल कर राख : वीरपुर. प्रखंड की पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर में आग लगने से तीन घर जल गये. वहीं, इस घटना में हजारों की संपत्ति भी नष्ट हो गयी. अगिAपीड़ितों में घुरन मोची, सुबोध मोची एवं प्रमीला देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि घरों में रखी इंदिरा आवास योजना की राशि भी जल गयी. बीडीओ ने कहा कि सभी अगिAपीड़ितों को सहायता राशि दी गयी है. घटना में तीन बकरियां भी मर गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement