* 19 प्रखंडों में आयोजित हुए इंदिरा आवास के शिविर, शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
सीवान : ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार के निर्देश पर शनिवार को जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा के मार्गदर्शन व डीडीसी राकेश कुमार नेतृत्व में जिले के सभी 19 प्रखंडो में शिविर लगा कर इंदिरा आवास के 7983 लाभुकों के बीच पास बुक का वितरण किया गया.
सबसे अधिक गोरेयाकोठी प्रखंड में 808 तो वहीं सबसे कम गुठनी प्रखंड में 90 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण हुआ. बरसात से बचने के लिए सभी प्रखंडों में वाटर प्रूफ पंडाल बनाये गये थे. सबसे खास बात यह कि हर शिविर में जिले का वरीय अधिकारी मौजूद दिखा.
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कई प्रखंडों में शिविर में लगी प्रदर्शनी के माध्यम से लाभुकों को सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा था. अधिकारियों की मानें तो शिविर में जो भी दिक्कतें आयी है, वह बैंक के लिंक फेल होने की वजह से.
डीडीसी राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए जिले को 18898 इंदिरा आवास का लक्ष्य मिला है. जिसमें 29 जून के शिविर में पांच 46 लाभुकों के बीच इंदिरा आवास का वितरण किया जा चुका है. शनिवार के शिविर में 7983 लाभुकों को पासबुक पर आवास की प्रथम किस्त 50 हजार रुपये चढ़ा कर दी गयी.
सीवान सदर प्रखंड परिसर में बीडीओ सुधा रानी के नेतृत्व में शिविर लगा कर 350 लाभुकों के बीच पासबुक दी गयी. इस मौके पर स्थानीय विधायक व्यास देव प्रसाद, अपर समाहर्ता ओमकारनाथ आर्य, मुखिया सुमन यादव सहित दर्जनों की संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
महाराजगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड परिसर में शिविर लगा कर 16 पंचायतों के 296 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक दामोदर सिंह, एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ प्रतिभा घोष, सीओ संतोष कुमार, बीएओ धर्मनाथ सिंह, पंचायत पर्यवेक्षक रमाकांत मांझी,अरुण तिवारी,आलोक सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल थे. गुठनी संवाददाता के अनुसार प्रखंड परिसर में बीडीओ अखिलेश्वर तिवारी के नेतृत्व में शिविर लगा कर 175 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे. रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विधायक विक्रम कुं वर की उपस्थिति में शिविर लगा कर 247 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
इस मौके पर बीडीओ असगर अली, सीओ संजय कुमार,सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला पार्षद प्रद्युम्न राय,मुखिया आसकरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह, रविशंकर सिंह, सुनील सिंह, उमाशंकर सिंह सहित दर्जनों की संख्या में प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड परिसर में शिविर लगा कर 434 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
इस मौके पर विधायक दामोदर सिंह, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जफर आलम,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पांडेय, राजद प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रसाद सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे. जीरादेई संवाददाता के अनुसार प्रखंड के राजवंशी देवी उच्च विद्यालय ठेपहा के परिसर में शिविर लगा कर 321 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया था.
इस मौके पर विधायक आशा पाठक, बीडीओ अनिल कुमार साह, सीओ रवींद्र भूषण,आंदर प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी,डीसीएलआर गौतम कुमार,थानाध्यक्ष अखलेश मिश्र आदि मौजूद थे. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार बीडीओ अजय मोहन झा के नेतृत्व में शिविर लगा कर 293 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया है. इस मौके पर सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो आदि मौजूद थे.
मैरवा संवाददाता के अनुसार वरीय उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार दर्द की उपस्थिति में शिविर लगा कर छह पंचायतों के 283 लोगों के बीच पास बुक का वितरण किया गया. इस मौके पर बीडीओ पुष्पलता ने बताया कि बड़गांव पंचायत में 40, बभनौली में 60, मुरियारी में 53, बड़का मांझा में 48, सबीरपुर में 46 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
इस मौके पर विधायक आशा पाठक, उपप्रमुख मोहन राजभर आदि मौजूद थे. लकड़ी नबीगंज संवाददाता के अनुसार बीडीओ शंभुनाथ मांझी के नेतृत्व में शिविर लगा कर 528 लाभुकों को पासबुक दी गयी. इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता शंभुनाथ,सीओ रवींद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख मुतरुजा अंसारी, बीएओ कामेश्वर सिंह,मनरेगा पीओ विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.
आंदर संवाददाता के अनुसार डीपीआरओ लोकेश कुमार झा के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में शिविर लगा कर 237 लाभुकों के बीच पास बुक का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी,सीओ मोतीलाल पासवान, बीडीओ सुनील कुमार, पु.अ.नि. अमित कुमार, मुखिया मीना देवी आदि मौजूद थे. बसंतपुर संवाददाता के अनुसार बीडीओ सरिता कुमारी के नेतृत्व में शिविर लगा कर 152 लाभुकों को पास बुक दी गयी. इस मौके पर उपप्रमुख राजकिशोर प्रसाद,जिला पार्षद अमन बेगम,जदयू अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, मुखिया सुरेश प्रसाद, अवधेश नारायण सिंह,मो. अली साह आदि मौजूद थे.
गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार उप विकास आयुक्त राकेश कुमार की उपस्थिति में 723 लाभुकों के बीच पास बुक का वितरण किया गया. इस मौके पर जिला समाहर्ता पदाधिकारी सुरेश दास , प्रखंड प्रमुख सुबुक तारा खातून, बीडीओ अभिनाष झा, सीओ श्यामनंदन रजक आदि मौजूद थे. नौतन संवाददाता के अनुसार बीडीओ चंदा कुमारी के नेतृत्व में शिविर लगा कर 45 लाभुकों को पास बुक दी गयी.
इस मौके पर विधायक आशा पाठक,वरीय उपसमाहर्ता मुक्तिनाथ सिंह, सीओ जगदेव तिवारी, चिकित्सा प्रभारी आर एन तिवारी आदि मौजूद थे. दरौंदा संवाददाता के अनुसार प्रखंड प्रमुख रीता देवी की उपस्थिति में शिविर लगा कर 35 लाभुकों के बीच पास बुक का वितरण किया गया. इस मौके पर बीडीओ किरण कुमारी, पंचायत समिति सदस्य विनय सिंह आदि मौजूद थे.
पचरुखी संवाददाता के अनुसार जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिविर लगा कर 664 लाभुकों के बीच पास बुक का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख महादेव पासवान ,बीडीओ चंद्रिका कुमारी,सीओ रामसकल राम, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद थे.
सिसवन संवाददाता के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी बच्चा प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में शिविर लगा कर 351 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया. इस मौके पर बालविकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार यादव, प्रखंड प्रमुख जगनारायण सिंह, मुखिया ब्रजेश सिंह ,मुखिया नीलम सिंह आदि मौजूद थे.
बड़हरिया संवाददाता के अनुसार शनिवार को शिविर लगा कर 18 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
इस मौके पर विधायक व्यास देव प्रसाद, बीडीओ रीता कुमारी, सीओ श्यामाकांत प्रसाद, प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी, जिला पार्षद बाल्मिकी प्रसाद, भाजपा नेता अनिल गिरि, मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. डीडीसी विभाग से मिली सूचना की यह रिपोर्ट है.
* सबसे अधिक गोरेयाकोठी में 808 व सबसे कम गुठनी में 90 लाभुकों को दी गयी पासबुक
* बरसात से बचने के लिए बनाये गये वाटर प्रूफ पंडाल
* प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों में लाभुकों दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी
* सभी शिविरों में मौजूद दिखे जिले के विभिन्न विभागों को वरीय अधिकारी